15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में रांची के 2.45 लाख लोग पहली बार डालेंगे वोट, नये वोटर जोड़ने के लिए जोर शोर से चला रहा अभियान

इधर, नये मतदाताओं को जोड़ने से रांची जिले में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 24,14,173 पहुंच गयी है. यह वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से 10.53 फीसदी अधिक है.

राजीव पांडेय, रांची :

आगामी लोकसभा चुनाव में रांची के 2,45,151 लोग पहली बार वोट डालेंगे. इसमें युवाओं की संख्या अधिक है. मतदाताओं की संख्या में यह वृद्धि बीते पांच वर्षों में दर्ज की गयी है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर पहली बार मतदान करनेवालों की सूची तैयार की गयी है. आंकड़ाें के अनुसार, वर्ष 2019 में पहली बार मतदान करने वाले 87,128 लोगों को जोड़ा गया था. वहीं, कोरोना की वजह से वर्ष 2020 में नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य बाधित रहा, लेकिन वर्ष 2021 में 89,326, वर्ष 2022 में 32,148 और वर्ष 2023 में 36,549 पहली बार मतदान करने वालों को जोड़ा गया.

इधर, नये मतदाताओं को जोड़ने से रांची जिले में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 24,14,173 पहुंच गयी है. यह वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से 10.53 फीसदी अधिक है. वर्ष 2019 में रांची में कुल 21,84,195 मतदाता थे. हालांकि, अभी नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य जारी है. इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

पिछले पांच वर्षों में 2.45 लाख वैसे मतदाताओं को जोड़ा गया है, जो लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. इसमें युवा के अलावा अन्य आयु वर्ग के लोग भी शामिल हैं. अभी नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिससे आंकड़े में बढ़ोतरी होगी.

राहुल कुमार सिन्हा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें