गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के मेघी पंचायत के मोहला गांव में संथाल परगना स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी सेंगल अभियान के सदस्यों की बैठक की गयी. अध्यक्षता अभियान के परगना मुन्ना सोरेन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखान मुर्मू के निर्देशानुसार आगामी 30 दिसंबर को सरना धर्म कोड की मांग को लेकर भारत बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बंदी को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. आदिवासी समुदाय के लोगों को अपना धर्म कोड नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सिदो-कान्हू के आंदोलन से 22 दिसंबर 1855 वर्ष को संथाल परगना की स्थापना की गयी थी एवं इसे एसपीटी व सीएनटी एक्ट का सुरक्षा कवच मिला था. आज इस कानून को कठोरता से लागू करना आवश्यक है. उन्होंने यह भी कहा कि 22 दिसंबर 2003 वर्ष को अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष के संघर्ष से संथाल भाषा ओल चिकी लिपि की मान्यता प्राप्त हुई थी. उन्होंने कहा कि आंदोलन से ही आदिवासी के हक व अधिकार प्राप्त किया जा सकता है. 30 दिसंबर को सभी एकजुट होकर भारत बंद को सफल बनायें. मौके पर लुइस हांसदा, मेरी सोरेन, फूल मुर्मू, चंदन मरांडी, जीशू लाल मुर्मू, चमरू बास्की आदि उपस्थित थे.
महागामा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना में महागामा थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव निवासी ठिठर मांझी (65 वर्ष) मवेशी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा लाया गया, जहां चिकित्सक ने वृद्ध का इलाज किया. वहीं दूसरी घटना में रजौन एनटीपीसी रेलवे फाटक के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से दो व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाया व बलबड्डा थाना पुलिस गश्ती द्वारा महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय मिश्रा ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दोनों घायल भागलपुर जिला अंतर्गत बाराहाट ईशीपुर विमल कुमार का 38 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार व रमाशंकर कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. वहीं डॉक्टर ने अंकित कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल सोनू कुमार ने बताया कि वे लोग अपने घर बाराहाट से किसी जरूरी कार्य से गोड्डा गये थे. गोड्डा से वापस बाराहाट आने के क्रम में रजौन रेलवे फाटक के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क से बाइक गड्ढे में जा गिरा.
Also Read: गोड्डा विधायक ने उठाया गोड्डा-दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन के विस्तार का मामला