मरकच्चो: कोडरमा जिले के सिमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरडीहा में एक महिला ने अपने देवर व गोतनी पर डायन कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मरकच्चो थाना में मामला दर्ज़ कराया है़ आवेदन में महिला ने बताया है कि उसका देवर सिकंदर साव व उसकी पत्नी सबिता देवी दोनों उसे डायन कह कर प्रताड़ित करते हैं. आरोप लगाते हैं कि तुम्ही ने तंत्र मंत्र कर दिया है, जिससे उन्हें संतान नहीं हो रही है.
21 दिसंबर की सुबह वे लोग आये और डायन कह कर प्रताड़ित करते हुए गालीगलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया़ पुलिस ने आरोपी सिकंदर साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ वहीं दूसरी ओर मरकच्चो पुलिस ने दो अन्य मामलों में भी चार प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमे रवि रविदास, सहदेव दास, वीरेंद्र दास तथा अर्जुन दास शामिल है. चारों अभियुक्त पपलो पंचायत के अंबाडीह के निवासी है.
Also Read: कोडरमा में संजय सिंह की हत्या के बाद आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित मास्टर मोहल्ला में मात्र ढाई फीट के रास्ता विवाद में संजय सिंह (पिता स्व गीता प्रसाद सिंह) को मारपीट कर जान लेने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है़ गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय राजकपूर (पिता कैलाश प्रसाद यादव, निवासी मास्टर मोहल्ला गांधी स्कूल रोड) के रूप में हुृई है़ इस संबंध में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही थी़ इस दौरान राज कपूर को पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी राज का भाई प्रेम कपूर फरार है़ उसकी तलाश की जा रही है.
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी दीवाकर कुमार, इंस्पेक्टर रामनारायण ठाकुर व अन्य मौजूद थे़ ज्ञात हो कि मास्टर मोहल्ला में 14 दिसंबर को दो पक्षों में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई थी़ मारपीट में गंभीर रूप से घायल संजय कुमार सिंह की चार दिन बाद रिम्स में मौत हो गयी थी़ घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ तिलैया थाना के सामने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया था़ परिजनों का आरोप था कि मामले में कार्रवाई न कर पुलिस ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया़ पांच घंटे तक जाम के बाद एसपी अनुदीप सिंह ने फोन पर बातचीत कर परिजनों को 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.