खूंटी, चंदन कुमार : खूंटी जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने लेवी के लिए दो जेनरेटर जला दिए थे. गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई के दो उग्रवादियों ने शनिवार (23 दिसंबर) को पुलिस के समक्ष इसका खुलासा किया. इन्होंने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के कंडीर और तैइबा के बीच पुल निर्माण कार्य में लगे जेनरेटर को जलाने के पीछे पीएलएफआई का ही हाथ था. पुलिस ने बताया है कि जेनरेटर जलाने के आरोप में पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अड़की के हड़दलामा भोंज मुंडू उर्फ सनिका मुंडू और बंदगांव थाना क्षेत्र के मतलायोंग हाथीराम हेम्ब्रोम शामिल हैं. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर रडूंग बोदरा उर्फ लंबे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जेनरेटर को जलाया था. वहीं, एक टुल्लू मशीन और रड काटने का मशीन अपने साथ ले गये थे. उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि भोंज मुंडू उर्फ सनिका एक व्यक्ति को धोखे में डालकर और संगठन का भय दिखाकर आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर एक सिम खरीद लिया था. इससे वह पीएलएफआई के एरिया कमांडर रडूंग बोदरा उर्फ लंबे से बात करता था और सड़क एवं पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से लेवी का मांग करता था. लेवी वसूल कर वह लंबू तक पहुंचाया करता था.
पीएलएफआई उग्रवादियों ने जेनरेटर जलाने की बात कबूली
इस संबंध में भी अड़की थाना में 22 दिसंबर को एक मामला दर्ज किया गया. गहन छानबीन करने पर तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर उसने सिम लेने और जेनरेटर को जलाने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि एरिया कमांडर रडूंग बोदरा उर्फ लंबू, हाथीराम हेम्ब्रोम और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसने जेनरेटर को आग लगा दी थी. इसके बाद पुलिस ने हाथीराम हेम्ब्रोम को भी गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.
Also Read: खूंटी में 4 PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई अन्य सामान बरामद
लेवी के लिए दिया गया था घटना को अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर शाहिद रजा, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, मुरहू थाना प्रभारी मो इकबाल हुसैन, सायको थाना प्रभारी रितेष कुमार महतो, पुअनि मनोज तिर्की, बिरजू प्रसाद, अर्जुन सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Also Read: झारखंड के खूंटी में पीएलएफआइ का उग्रवादी सोमा सोय उर्फ सुदर्शन गिरफ्तार