बिहार में ठंड के तेवर तल्ख नहीं दिख रहे हैं. दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने से मौसम वैज्ञानिक भी आश्चर्य में हैं. मौसम विभाग के अनुसार साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम में बदलाव होगा. पूर्वानुमान यह भी है कि साल के अंत तक यानी 29 से 30 दिसंबर से मौसम ठंडा होगा. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम के समय सर्दी रहेगी. आइएमडी बिहार व मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार ठंडी हवा मध्य भाग में सक्रिय हो चुकी है. वहां एंट्री साइक्लोन सर्कुलेशन की स्थिति बनने पर ट्रैप हो गयी है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक दिन व रात में दो से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न भौगोलिक प्रभावों के कारण ठंड अभी जोर नहीं पकड़ रही है. इसमें अभी भी समय लग सकता है. आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बिहार में सर्दी अब और कम होगी. तापमान बढ़ेगा. तापमान बढ़ने की स्थिति तीन-चार दिनों तक रहेगी. वर्तमान में दिन में बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन ठंड अपेक्षाकृत कम होगी. ठंड के इस सीजन में व्यापक तौर पर एक बार भी कोहरे की स्थिति नहीं बनी है. इसके कारण ठंड नहीं बढ़ रही है.
Advertisement
VIDEO : बिहार में तीन-चार दिनों तक बढ़ेगा तापमान, नए साल में देखने को मिलेगी कड़ाके की ठंड
बिहार में तीन-चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी और नये साल में ही सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम में बदलाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement