शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयाें में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से 21 दिसंबर को आदेश जारी होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की ओर से इसी आदेश को शनिवार को जारी कर दिया गया है. जिले में संचालित सभी कोटी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त व सभी निजी विद्यालयों को 26 से 31 दिसंबर तक बंद रखा जायेगा. ऐसे में शनिवार से ही सभी स्कूल बंद हो गये हैं. हालांकि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग 10 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे.
श्वेता पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता
मनईटांड़ पतराकुली रोड स्थित श्वेता पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजकिशोर ठाकुर ने किया. नर्सरी, एलकेजी यूकेजी के बच्चों के बीच बिस्किट रेस हुई. प्रथम संजना कुमारी महतो, द्वितीय राज मंडल व तृतीय स्थान कुसुम कुमारी रहीं. सुई धागा रेस में नेहा कुमारी महतो, इशिका कुमारी व कोमल कुमारी मंडल तृतीय स्थान रहीं. चम्मच रेस में प्रथम स्थान रिया, द्वितीय प्रियंका और तृतीय स्थान पर पिया चक्रवर्ती रहीं. गणित रेस में प्रथम आर्यन, द्वितीय अमित व तृतीय स्थान पर श्रुति रही. कबड्डी में बालक वर्ग में विनोद हाउस ने जीत हासिल किया. बालिका वर्ग में बिरसा हाउस विजयी रही. इस आयोजन प्रधानाचार्य विभूति भूषण महतो, संतोष कुमार ,संजय कुमार, सुभाष कुमार, मिठु देवी, बबीता देवी ,ललिता देवी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा.