13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत युवक ने झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस की कार को मारा धक्का, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

इस दौरान एएसआइ मिथिलेश कुमार प्रभात तारा मैदान के पास चेकिंग कर रहे थे. जब जस्टिस की गाड़ी वाइएमसीए स्कूल के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान बाइक नंबर (जेएच24ई-7303) में सवार युवक ने जस्टिस की गाड़ी में पीछे से धक्का मार दिया.

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के वाइएससीए स्कूल के समीप गोल चक्कर के पास नशे में बाइक चला रहे युवक ने हाइकोर्ट के जस्टिस आनंदा सेन की गाड़ी में पीछे से धक्का मार दिया. घटना को लेकर एएसआइ मिथिलेश की शिकायत पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धारा जमानती होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद युवक को जमानत दे दी. धुर्वा थानेदार ने बताया कि शुक्रवार की रात 9.20 बजे हाइकोर्ट के जस्टिस आनंदा सेन हाइकोर्ट गेट नंबर- 02 से जेएससीए स्टेडियम मुख्य मार्ग होते हुए अपने आवास जा रहे थे.

इस दौरान एएसआइ मिथिलेश कुमार प्रभात तारा मैदान के पास चेकिंग कर रहे थे. जब जस्टिस की गाड़ी वाइएमसीए स्कूल के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान बाइक नंबर (जेएच24ई-7303) में सवार युवक ने जस्टिस की गाड़ी में पीछे से धक्का मार दिया. घटना के तत्काल बाद एएसआइ मिथिलेश पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बाइक चालक को कब्जे में लेते हुए बाइक जब्त कर ली. पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेश कुमार राणा (34 वर्ष) बताया. वह बरकाकाना का रहनेवाला है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI व ED से जांच कराने को लेकर याचिका दायर

उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इस कारण एएसआइ मिथिलेश उसे लेकर जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना पहुंचे और ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी. जांच में नशे की माप 109 एमजी मिली. जब युवक से ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की गयी, तब वह पुलिस के समक्ष लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद एएसआइ ने युवक के शराब के नशे में होने से संबंधित रिपोर्ट और बाइक जब्त कर युवक को धुर्वा थानेदार को सौंप दिया. यहां से युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें