13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विटजरलैंड में देखते ही बन रहा क्रिसमस का माहौल

अस्पतालों में परिचारिकाए सांता क्लाॅज की वेशभूषा में मरीजों की सेवा करती दिखायी दे रहीं हैं. होटल, रेस्टोरेंट में वेटर सांता क्लॉज की ड्रेस में मेहमानों की अगुवानी कर रहे हैं.

सुमन ज्योति तिग्गा,

लुगानो, स्विटजरलैंड

स्विटजरलैंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. लेकिन दिसंबर में काफी ठंड होने के कारण वहां हरियाली काफी कम होती है और बहुत सारे पहाड़ बर्फ की चादर से ढंके जाते हैं. इसके बावजूद स्विटजरलैंड के शहरों का माहौल विशेषकर लुगानो डायसिस में क्रिसमस का माहौल देखते ही बन रहा है. इस वर्ष भी स्विटजरलैंड के सभी गिरजाघरों में चरनी और क्रिसमस ट्री सजाये गये हैं. सार्वजनिक जगहों पर चरनी और क्रिसमस ट्री सज गये हैं. हर चौराहे व गली को भी लाइटिंग सें लरी बल्ब से सजाया गया है. हर घर में भी चरनी, तारा और क्रिसमस ट्री रखे गया है.

वहीं, अस्पतालों में परिचारिकाए सांता क्लाॅज की वेशभूषा में मरीजों की सेवा करती दिखायी दे रहीं हैं. होटल, रेस्टोरेंट में वेटर सांता क्लॉज की ड्रेस में मेहमानों की अगुवानी कर रहे हैं. पूरा माहौल क्रिसमस के रंगों में रंगा है. जगह-जगह क्रिसमस के अवसर पर दुकानें खोली गयी हैं. इस वर्ष भी लुगानो झील के पानी के अंदर चरनी बनायी गया है, जिसकी खूबसूरती रात में देखते ही बनती है. लोग अच्छे कार्य के लिए उपहार के रूप पैसा जमा कर रहे हैं, जिसका प्रयोग नयी दवाओं के शोधन और इसके लिए अध्ययन में किया जायेगा. कई जगहों पर लोग स्वेच्छा से चीजें जमा कर रहे हैं, ताकि गरीब परिवारों और बच्चों के बीच उनका वितरण किया जाये सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें