15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम : बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए खेलकूद जरूरी, वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

गालूडीह के चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ. तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 21 दिसंबर से शुरू हुई थी. समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉ डीके मिश्रा थे.

गालूडीह के चोड़िंदा स्थित मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ. तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 21 दिसंबर से शुरू हुई थी. समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉ डीके मिश्रा थे. बच्चों के मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग लें. मौके पर डॉ डीके मिश्रा ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों के जीवन में खेलकूद के महत्व पर चर्चा की. इस मौके पर क्रिकेट, दौड़, शतरंज, बैडमिंटन, गोला फेंक, भला फेंक, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ तथा कैरम का आयोजन हुआ. इसमें 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

क्रिकेट का विजेता बना सीएसइ

ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब सीएसइ ब्रांच को मिला. वहीं रनर अप ट्रिपल ई ब्रांच रहा. क्रिकेट में सीएसई ब्रांच बना विजेता तथा उप विजेता रहे सिविल विभाग के छात्र. वॉलीबॉल और कबड्डी में विजेता रहे ट्रिपल ई ब्रांच के विद्यार्थी. इस मौके पर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी एवं डॉ डीके मिश्रा रहे. इन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एमआइटीएम के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. कॉलेज के सभी सदस्यों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियव्रत दत्ता का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में महाविद्यालय के गीता ओझा, कुमारी नीलम, प्रीति, सौमृता जाना, शशि रंजन, चंद्रभूषण सिंह, राजीव रंजन, पप्पू कुमार, रवि कुमार, शक्ति सामंत, बिप्लव दास, आलिया, विनोद कुमार, चंदन कुमार, बबली शील, सदन बशर, रमेश शर्मा एवं विजय कांत उपस्थित थे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में पिछले साल के मुकाबले अपराध में आयी कमी, देखें क्राइम के आंकड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें