20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप के बाद बिहार के एक और यूट्यूबर की बढ़ी मुश्किलें, वीडियो विवाद में विधायक ने दर्ज कराया केस

बिहार में एक और यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने यूट्यूबर वेदप्रकाश के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. यूट्यूबर पर बिना सूचना दिए गलत तरीके से वीडियो बनाने और मारपीट करने का आरोप लगा है.

बिहार में मनीष कश्यप के बाद अब एक और यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ गयी है. घोषी विधानसभा से विधायक रामबली सिंह यादव ने यूट्यूबर वेदप्रकाश के खिलाफ कोतवाली थाने में 22 दिसंबर को मारपीट का केस दर्ज करा दिया है. वेदप्रकाश पर विधायक की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यूट्यूबर वेदप्रकाश इससे पहले राजद नेता लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे. जब तेजप्रताप यादव का इंटरव्यू करने गए वेदप्रकाश को तेजप्रताप के आवास से भागना पड़ गया था. वेदप्रकाश ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप उन्हें पीटने की तैयारी में थे और इसलिए जान बचाकर भाग निकले. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

झपकी ले रहे विधायक की बना ली वीडियो तो छिड़ा विवाद

घोषी विधानसभा के विधायक रामबली सिंह यादव ने पुलिस को दिये गये लिखित शिकायत में बताया है कि वे जिस विधायक आवास में रहते हैं, वहां पार्टी का कार्यालय भी है. शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों के संसद से सस्पेंड किये जाने के खिलाफ में देश भर में जन प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास व अन्य पैदल चल कर उनके कार्यालय में आये. अधिक थके होने के कारण उनकी आंख लग गयी. इसी बीच यूट्यूबर वेदप्रकाश बगैर सूचना दिये कार्यालय में घुस गये और झपकी ले रहे गोपाल रविदास की बिना पूछे वीडियोग्राफी करने लगे.

कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप

विधायक ने आरोप लगाया है कि जब वेदप्रकाश ने गलत तरीके से वीडियो बनाया तो कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता रंजन कुमार ने उसे रोका. इसके बाद वेद प्रकाश गुस्से में आ गये और रंजन कुमार के साथ मारपीट की. कार्यालय के अन्य स्टाफ ने विरोध जताया, तो वह काले रंग की गाड़ी से भाग गये. यही नहीं, बल्कि विधायक ने आरोप लगाया है कि वेदप्रकाश बाद में 10-12 यूट्यूबर को लेकर विधायक के कार्यालय पहुंचे और धमकी देने लगे. इधर, कोतवाली थाने की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

Also Read: मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से रिहा, बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों व परिजनों ने गले से लगाया
कौन हैं यूट्यूबर वेदप्रकाश? 

बता दें कि वेदप्रकाश अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और सियासी दलों से जुड़े लोगाें का इंटरव्यू भी अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करते हैं. वेदप्रकाश कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जुड़ा एक विवाद काफी सुर्खियाें में रहा. जब वेदप्रकाश तेजप्रताप का इंटरव्यू करने उनके आवास गए थे. लेकिन तेजप्रताप को शायद कुछ भनक लगी थी और वो वेदप्रकाश का स्टिंग कर रहे थे. इसी दौरान आवास परिसर में तेजप्रताप ने वेदप्रकाश को कहा कि दो मिनट अकेले में कुछ बात उन्हें करनी है. तेजप्रताप ने ऐसा कहा तो वेदप्रकाश फौरन मुख्य दरवाजे से भाग निकले थे. तेजप्रताप ने बाद में कहा था कि उन्होंने वेदप्रकाश का पीछा किया था तो उनकी गाड़ी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास पर लगी पायी. आरोप लगाया कि लालू परिवार को बदनाम करने की तैयारी में वेदप्रकाश आए थे. वहीं चुटकी लेते हुए तेजप्रताप ने कहा था कि मेहमान की खातिरदारी करनी चाहिए. हम मिठाई समोसा खिलाने ही उन्हें दो मिनट किनारे ले जाना चाहते थे. जबकि वेदप्रकाश ने आरोप लगाया था कि तेजप्रताप उनकी पिटाई करने की तैयारी में थे.

यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से निकले

बताते चलें कि बिहार में यूट्यूबर मनीष कश्यप पिछले 9 महीने से जेल में बंद थे. हालांकि तमिलनाडु के मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल करने के तमाम केस में यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को जमानत मिल गयी और उसे शनिवार को बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया. उसके खिलाफ में तमिलनाडु व बिहार के बेतिया व इओयू में कई केस दर्ज हैं. पटना के बेऊर जेल में मनीष को अगस्त माह में तमिलनाडु के जेल से लाया गया था. जबकि मार्च में उसने अपने ऊपर दर्ज केसों के मामले में सरेंडर किया था. यह उस समय से अभी तक जेल में बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें