16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘जोरम’ में दिखे चतरो के अभिषेक, 8 दिसंबर को हुई रिलीज

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी अभिनीत और बीते आठ दिसंबर को रिलीज फिल्म ‘जोरम’ में चतरो के अभिषेक सिंह कांस्टेबल की भूमिका में हैं.

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेयी अभिनीत और बीते आठ दिसंबर को रिलीज फिल्म ‘जोरम’ में चतरो के अभिषेक सिंह कांस्टेबल की भूमिका में हैं. यह फिल्म नक्सलवाद, पुलिस, राजनीति और कूटनीति में पिसते आम आदिवासी की कहानी है. मनोज बाजपेयी केंद्रीय पात्र दसरू की भूमिका में हैं. जिस झारखंड में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में वंचित-विस्थापित का सब कुछ दांव पर लगा है, विकास की राजनीति का शोर इसे नेपथ्य में ठेल दे रहा है. यह फिल्म उसी सचाई की परतें उघारती है.

किरदार भले छोटा, पर अनुभव कमाल का

लेखक-लेखक देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रांची के कई इलाकों में भी शूट किया गया है. शीघ्र ही ओटीटी पर भी लोग जोरम फिल्म को देख सकेंगे. अभिषेक बताते हैं कि इस फिल्म में काम करके वे बेहद खुश हैं. किरदार भले ही छोटा है, पर बड़ी फिल्म और बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही कमाल का रहा. कहते हैं कि शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला. एक दिग्गज अभिनेता को अपने सामने अभिनय करते हुए देखना, उनके काम को समझना, ये सब उनके लिए सपने सच होने जैसा था. फिल्म में वाजपेयी के अलावा जीशान अयूब, स्मिता तांबे, तनिष्ठा चटर्जी, मेघा माथुर, जैकी भावसार, संदीप शिखर जैसे बड़े अभिनेताओं ने काम किया है.

प्रयोगधर्मी अभिनेता हैं अभिषेक 

इस फिल्म से पहले अभिषेक कई लघु फिल्म और एक वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. इनकी फिल्में हॉटस्टार, जियो सिनेमा, एमएक्स प्लेयर जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. यू ट्यूब पर इनकी सिरीज़ ””द हाउंटिंग ऑफ पलाना”” आज भी देखी जा सकती है. 2016 में सबसे पहले डीडी बिहार पर इनका एक धारावाहिक ””दुल्हन वही जो सबके मन भाये”” प्रसारित हुआ था. अभी अभिषेक यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बच्चों को ड्रामा सिखाते हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. पिछले साल उनकी ही अगुआई में नेशनल यूथ फेस्टिवल में विभावि की टीम बेंगलुरु गयी थी.

Also Read: गिरिडीह : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले 10 अपराधी पकड़ाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें