11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सुकमा सीमा क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी में 3 नक्सली मारे गए हैं. उनके शव भी सुरक्षाबलों मे बरामद किया है. साथ ही हथियार और गोला-बारूद और नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज यानी रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा है कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी.

दोनों ओर से हुई फायरिंग

सुंदरराज ने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि दोनों की मुठभेड़ तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच पहाड़ी पर हुई. उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस को तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए. नक्सली अपनी वर्दी में थे.

भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद बरामद

पुलिस ने बताया की मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद की गई है. वहीं घटना के बाद सुरक्षाबल के जवान पूरे इलाके की तलाशी में जुटे हैं. वहीं आसपास के गांव में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है.


Also Read: Corona New Variant: बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता, ऐसे रोगी रखे विशेष ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें