17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura Vrindavan: बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन को रविवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा. इस वजह से मंदिर जाने वाले रास्ते और गलियों में जाम लग गया. भीड़ के आगे पुलिसकर्मी बेबस नजर आए. धक्कामुक्की के बीच दो महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया.

Mathura News: मथुरा वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन के लिए रविवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शनिवार, रविवार और क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. इससे मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भर गया और महिलाएं व बच्चे भीड़ में फंसने की वजह से बेहद परेशान हो गए. हालांकि मंदिर के अंदर तैनात निजी गार्ड श्रद्धालुओं को दर्शन करते ही निकास द्वार की ओर बढ़ा रहे थे. लेकिन, भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण उसे संभालना मुश्किल हो गया. हालत ये रही कि श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही, गलियों में पैर रखने की जगह नहीं बची. बांकेबिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए. प्रमुख मार्ग पर अलग-अलग स्थान पर भीड़ में फंसी दो महिलाओं की मौत हो गई. इससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया.

इन दो स्थानों पर हुई महिला श्रद्धालुओं की मौत

मथुरा वृंदावन में हरी निकुंज चौराहा और विद्यापीठ चौराहा के पास ये हादसा हुआ. भीड़ में फंसने के कारण सीतापुर निवासी बीना गुप्ता पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका दम घुटने लगा, तभी उनके साथ मौजूद परिजन एवं पुलिसकर्मी उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी दूसरी घटना विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जयपुरिया गेस्ट हाउस के निकट हुई. यहां थाना आधरतला जबलपुर निवासी भोलानाथ मिश्र की पत्नी मंजू मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले- सभी का उत्सव, मथुरा-काशी पर कही ये बात
बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने जारी की है एडवाइजरी

खास बात है कि बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 के देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके बावजूद लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन ने 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है. इस बीच कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है कि श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर आएं. खांसी, जुकाम, बुखार, अस्थमा, एलर्जी आदि से पीड़ित व्यक्ति भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, छोटे बच्चे और बीमार व्यक्तियों को साथ न लेकर आएं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दर्शन करने के बाद ज्यादा समय तक न रुकें. यदि किसी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण प्रतीत होते हैं तो वह तुरंत अपनी जांच कराए और भीड़ में जाने से बचें. मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन द्वारा तय रूट से ही मंदिर आने-जाने को कहा है.

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी

मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि पांच जनवरी तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होने की संभावना है. कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी गाइडलाइन जारी की है. भक्तों से मास्क लगाने और एक दूसरे से दूरी बनाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है. हालांकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के साथ इस एडवाइजरी का पालन दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत सवाल खड़े कर रही है. उधर मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की जिम्मेदारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें