23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले 10 अपराधी पकड़ाये

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से 10 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से 10 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी लोगों को खुद को बैंक अधिकारी बता झांसे में लेकर व विभिन्न कंपनियों से सांठ-गांठ कर लोगों का डाटा लेकर ठगी करते थे. सभी एक गिरोह भी चलाते थे. इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को पत्रकारों को दी. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर का दशरथ मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी का जितेंद्र कुमार मंडल, रिंकू कुमार व अजय मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खेरोनिया का सुनील कुमार मंडल, राजधनवार थाना क्षेत्र के हरदतडीह का सचिन विश्वकर्मा, राजधनवार थाना क्षेत्र के महेशमरवा का संतोष कुमार राणा, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया का संतोष कुमार मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह का हीरा यादव और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह का सिकंदर मंडल शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने 49872 रुपये नकद, 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और दो बाइक जब्त किये हैं.

बगोदर, डुमरी, अहिल्यापुर, बेंगाबाद, गांडेय में छापे

एसपी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बगोदर, डुमरी, अहिल्यापुर, बेंगाबाद, गांडेय थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. लगातार दो दिनों तक छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले से साइबर अपराध को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसी कड़ी में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दल में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडल, रोशन कुमार व सुबल डे, सअनि संजय मुख्यिार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र आदि शामिल थे.

121 दिनों में 120 गिरफ्तार, 296 मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि पिछले 121 दिनों में गिरिडीह पुलिस 120 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 296 मोबाइल, 310 सिमकार्ड, 112 एटीएम कार्ड व पासबुक, सात चेकबुक, आठ पैन कार्ड, सात आधार कार्ड, 17 वाहन, तीन आइपैड, एक लेपटॉप समेत 12,99,210 नकद बरामद किये जा चुके हैं. इसके अलावा 229 सिमकार्ड बंद कराये गये हैं और 680 आइएमइआइ नंबर को भी बंद कराया जा चुका है.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह बन रहा साइबर अपराधियों का नया अड्डा, दो जिलों से 18 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें