रांची : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 21 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें जब रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में हटिया डीएसपी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इस मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी चंद्रशेखर यादव की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि संघ के सदस्यों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर धक्का-मुक्की की. साथ ही जांच रिपोर्ट में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की भी बात का उल्लेख्य किया है. अपनी रिपोर्ट में श्री यादव ने कहा कि संघ के सदस्य बैरिकेडिंग तोड़ कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था. इसके विरोध में संघ के सदस्यों के हमले में डीएसपी राजा मित्रा, हवलदार राजकुमार राम, सार्जेंट मेजर आनंद खलखो, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार, दारोगा संतोष कुमार, रामजी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
इस मामले में जगन्नाथपुर थाना में संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, अनिल कुमार ठाकुर, राजेंद्र नायक, दीपक सिंह, जय प्रकाश तिवारी, कुंदन कुमार, गौतम कुशवाहा, संतोष कुमार, नागेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार, शादाब आलम, बलदेव करमाली, पावेल महतो, सतीश कुमार, रामदीप तिवारी, प्रदीप पासवान, उमेश चंद्र त्रिया, शमीम अख्तर सहित 300 लोगों के खिलाफ राज्य कर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो के संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.