24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सांसद आज रखेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला

भूमि पूजन सोमवार को गोड्डा सांसद करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. संवेदक अभिजीत देव ने बताया कि गोड्डा सांसद के साथ गोड्डा विधायक अमित मंडल भी मौजूद रहेंगे.

गोड्डा : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में से एक प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण था. इसकी आधारशिला गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे सोमवार को रखेंगे. मालूम हो कि करीब डेढ़ लाख की आबादी वाले बसंतराय अतिपिछड़ा प्रखंड क्षेत्र है, जहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही होती आ रही है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से क्षेत्र वासियों को तोहफा के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिया गया है. बताते चलें कि बीते आठ दिसंबर को ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा आगमन पर 10 करोड़ 72 लाख 48 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था. भूमि पूजन सोमवार को गोड्डा सांसद करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. संवेदक अभिजीत देव ने बताया कि गोड्डा सांसद के साथ गोड्डा विधायक अमित मंडल भी मौजूद रहेंगे.

6.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

बोआरीजोर थाने की पुलिस ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के साथ 6.50 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपी मुकेश कुमार साह, पिता ओमप्रकाश साह को जेल भेज दिया. वह साहिबगंज जिले का कल्याणचक का रहनेवाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कंपनी का एजेंट था. ग्राहकों से वसूले गये रुपये को कंपनी में जमा करने की बजाय स्वयं हड़प लेता था. जब कंपनी से लोन लेने वाले ग्राहकों ने आकर अकाउंट देखा तो पैसा नहीं पाया. कंपनी के मैनेजर को जानकारी दी. इसके बाद कंपनी के द्वारा आरोपी की खोजबीन की गयी. पैसा नहीं जमा करने पर कंपनी के मैनेजर ने केस दर्ज कराया. थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही ने कहा कि उसके खिलाफ कांड संख्या 14/23 दर्ज था. छह लाख रुपये गबन का आरोप है. फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Also Read: गोड्डा : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 30 दिसंबर को किया जाएगा भारत बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें