17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result: 9वीं-10वीं कक्षा तक का रिजल्ट आया; आज जारी होगा माध्यमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के बचे रिजल्ट

BPSC Result विज्ञान में 3054 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. उर्दू में 1222, मैथिली में 78, बांग्ला में 55, फारसी में 48, शारीरिक शिक्षा मे 585 और नृत्य में 241 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.

बीपीएससी ने रविवार को दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के माध्यमिक विद्यालय (नौंवी-10वीं) के आठ विषयों का रिजल्ट जारी किया. इसमें कुल 9365 अभ्यर्थी सफल रहे. इनमें सबसे अधिक 4082 अभ्यर्थी अंग्रेजी विषय में सफल हुए हैं. विज्ञान में 3054 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. उर्दू में 1222, मैथिली में 78, बांग्ला में 55, फारसी में 48, शारीरिक शिक्षा मे 585 और नृत्य में 241 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.

इनमें बांग्ला, उर्दू, मैथिली, फारसी और नृत्य शिक्षकों का रिजल्ट शिक्षा विभाग द्वारा दी गयी रिक्तियों के लिए दिया गया है, जबकि विज्ञान, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों का रिजल्ट शिक्षा विभाग की रिक्तियों के साथ साथ अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा दी गयी रिक्तियों के लिए भी दिया गया है. अभ्यर्थियों की कमी से फारसी में सभी अभ्यर्थियों का अनारक्षित वर्ग में ही चयन हो गया है और आरक्षित श्रेणियों की सभी रिक्तियां खाली रह गयी हैं. हालांकि अन्य विषयों में अधिकतर आरक्षित श्रेणियां भरी हुई हैं.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को जिला आवंटित, इस आधार पर पोस्टिंग, देखें सूची
आज जारी होंगे बचे रिजल्ट

BPSC की ओर से रविवार को आठ विषयों के रिजल्ट प्रकाशन के साथ माध्यमिक विद्यालय के कुल 13 विषयों का रिजल्ट प्रकाशित हो गया है. बचे विषयों का रिजल्ट सोमवार को आने की संभावना है. इसी तरह शुक्रवार और शनिवार को निकले मध्य विद्यालय के पांच विषयों के बाद बचे विषयों में से कुछ का रिजल्ट भी सोमवार को आयेगा.

अंग्रेजी 4082

विज्ञान 3054

उर्दू 1222

मैथिली 78

बांग्ला 55

फारसी 48

शारीरिक शिक्षा 585

नृत्य 241

कुल 9365

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें