BPSC Teacher Vacancy: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो रही है. बीपीएससी TRE-02 की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हो गयी है. बिहार के गोपालगंज जिले के आंबेडकर भवन में काउंसेलिंग का सोवमार को पहला रहा है. इस दिन यानी 25 दिसंबर को TRE-01 में सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो रही है. वहीं, 26 दिसंबर को कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. 27 दिसंबर को नौ से दस के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. 28 दिसंबर को 11- 12 के शिक्षकों की काउंसलिंग और 30 को कक्षा एक से 5वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी.
काउंसलिंग की यह प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू हुई है. यह 30 दिसंबर तक चलेगी. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से लिए गए परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंनसलिंग को शुरू कर दिया गया है. सफल उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. प्रत्येक दिन अलग- अलग कैटेगरी के उम्मीदरों को आमंत्रित किया गया है. गोपालगंज शहर के अंबेडकरनगर भवन में यह प्रक्रिया जारी है. 30 दिसंबर तक यह काउंसलिंग लगातार जारी रहेगी. इसमें कई कागजात को अपने साथ लाना अनिवार्य है. तीन फोटोग्राफ को अपने साथ रखना काफी जरुरी है. वहीं, इस प्रक्रिया के लिए अधिकारी के साथ- साथ कर्मियों की तैनाती की गई है.
Also Read: बिहार: साल 2023 में शिक्षा विभाग ने लिए कई अहम फैसले, शिक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन है केके पाठक
बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का छह से आठ और नौ से दस वर्ग के कई विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आंसर की को भी जारी किया गया है. वहीं, अब काउंसलिंग की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है. 26 दिसंबर से दूसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग ली जाएगी. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. होमपेज पर ही रिजल्ट का ऑपशन उपलब्ध है. इस लिस्ट में रोल नंबर और नाम को चेक किया जा सकता है. इसके बाद परीक्षा के परिणाम को डाउनलोड कर अपने साथ रख लें. वहीं, प्रिंटआउट को भी अपने साथ में रखना फायदेमंद साबित होगा.
(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)
Also Read: बिहार: दरभंगा के इस स्कूल में पॉलीथिन डालकर पढ़ते हैं बच्चे, सड़क के किनारे होती है पढ़ाई, जानिए वजह