Kia Sonet Facelift Car: किआ मोटर्स ने सोनेट फेसलिफ्ट को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. किआ मोटर्स ने सोनेट एसयूवी कार को भारत में पहली बार सितंबर 2020 में लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमतों से पर्दा उठ गया है. इस कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. यह कार करीब 19 वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है. बाजार में यह कार मारुति की ब्रेजा को सीधी टक्कर देगी. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
सोनेट फेसलिफ्ट का कलर ऑप्शन
किआ मोटर्स सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी को 11 कलर ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है. इनमें सात सिंगल-टोन बाहरी थीम क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर पर्ल व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और इंटेंस रेड शामिल हैं. किआ प्यूटर ऑलिव कलर भी पेश करेगी, जिसे इस साल की शुरुआत में नई सेल्टोस में पेश किया गया था. इन सात कलर्स के अलावा, किआ ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड और ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल के संयोजन में दो डुअल-टोन बाहरी थीम भी पेश करेगी. किआ एक्स-लाइन ट्रिम के लिए विशेष रूप से मैट ग्रेफाइट कलर भी पेश करेगी.
सोनेट फेसलिफ्ट का वेरिएंट
लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट सात वेरिएंट- टीएसई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन और तीन ट्रिम्स के साथ एचटी-लाइन, जीटी-लाइन, और एक्स-लाइन में उपलब्ध होगी. इसमें लेवल 1 एडीएएस, एक 360-डिग्री कैमरा, 4-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेज ग्रीन लेदरेट सीट्स, सेज ग्रीन इंसर्ट के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ऑल विंडो वन-टच अप/डाउन फंक्शन, पियानो ब्लैक एलईडी टर्न सिग्नल के साथ साइड मिरर्स, स्पोर्टी एयरोडायनामिक्स फ्रंट और स्किड प्लेटें देखने को मिलेंगे.
Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका
सोनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स
किआ सोनेट फेसलिफ्ट की फीचर लिस्ट की बात करें, तो स्पोर्टी जीटीएक्स+ वेरिएंट में जीटी लाइन लोगो के साथ लेदरेट-कवर्ड डी-कट स्टीयरिंग व्हील, अलॉय पैडल, स्पोर्टी व्हाइट इनसेट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर, ब्लैक लेदरेट सीट्स, डार्क मेटैलिक डोर गार्निश, ग्लॉसी ब्लैक रूफ रैक, बेल्ट लाइन क्रोम, और 16-इंच क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील मिलेंगे. नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, बोस साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन, कई ड्राइविंग मोड, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे.
Also Read: मुकेश अंबानी की इच्छाधारी कार मचाती है धमाल, करतब देख दांत से दबा लेंगे अंगुली
सोनेट फेसलिफ्ट का इंजन और कीमत
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के इंजन लाइनअप में मौजूदा मॉडल के समान 83 बीएचपी 1.2 लीटर पेट्रोल, 120 बीएचपी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 116 बीएचपी 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही, ट्रांसमिशन भी प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान होगा. किआ सोनेट की मौजूदा मॉडल लाइनअप की तुलना में थोड़ी ज्यादा कीमत होने की उम्मीद है, जो कि फिलहाल 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है. नए मॉडल के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये होने का अनुमान है, जबकि टॉप एंड मॉडल की कीमत 15 रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर