वकील चौहान, केदला:
नववर्ष के लेकर लोगों के बीच बहुत सारा प्लानिंग चल रहा है. लोग अपने परिवार के साथ नववर्ष को यादगार बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन अधिकांश लोग अपने क्षेत्र के खुशनुमा जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे ही एक जगह केदला कोयलांचल के झारखंड पंद्रह नंबर स्थित डैम है. जो इन दिनों सैलानियों को पिकनिक स्पॉट के लिए अपनी ओर खींच रही है. लोग दूर दराज से आकर यहां पर अपने परिवार के साथ आकर नववर्ष पर पिकनिक का मजा उठाते हैं. चुटूआ नदी का पानी डैम से गुजर कर जाती है. नदी के पास बड़ा पत्थर है. जो बच्चों को काफी उत्साहित करता है.
नदी का पानी काफी शुद्ध है. लोग नदी के पानी को सभी कामों में उपयोग करते है. डैम के पास भगवान शिव के मंदिर है, जहां लोग नववर्ष पर पूजा अर्चना भी करते है. भगवान से नये साल बेहतर से कटे, इसकी दुआ करते हैं. डैम के पास पहाड़ है. जो लोगों को अपने ओर आर्कषित करता है. डैम के पास इचाकडीह, रहावन, पचमो, हुरदाग, झारखंड पंद्रह नंबर, लइयो सहित अन्य जगह के लोग पिकनिक मनाने आते हैं. डैम के पास नववर्ष पर काफी भीड़. लगी रहती है. लोग डैम के पास विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर लुप्त उठाते हैं. वहीं पिकनिक स्पॉट पर लोग डीजे बजाकर दिन से लेकर देर रात तक झूमते नजर आते हैं.
Also Read: रामगढ़ के कुजू में लहलहाने लगी है सरसों की फसल, किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद