22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1499 रुपये में आया धांसू फीचर्स वाला फोन, FM रेडियो, रिकॉर्डर सहित मिलेंगी कई खूबियां

cheap mobile phone - कंपनी का दावा है कि इस फोन में 1900mAh बैटरी है, जो 31.7 घंटे का टॉकटाइम और 12 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है. इसका मतलब यह कि इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक टिकी रहती है.

Itel it5330 Price in India : किफायती मोबाइल फोन (Affordable Mobile Phone) बेचने वाली मशहूर कंपनी आईटेल (Itel) भारतीय मार्केट में एक नया फीचर फोन (Feature Phone) लेकर आयी है. Itel it5330 नाम का यह फोन 1499 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह फोन कई भाषाओं को सपोर्ट करता है और एफएम रेडियो (FM Radio) जैसी खूबी से भी लैस है. डिजाइन के साथ ही साथ फीचर के मामले में भी यह फोन बहुत शानदार है. आईटेल कंपनी यह फोन उन लोगों के लिए खासतौर पर लेकर आयी है, जो अभी फोन नहीं रखते हैं. इस फोन को लीडिंग ई-काॅमर्स साइट्स के अलावा, नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Itel it5330 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं ?

Itel it5330 में 2.8 इंच कलर डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में 1900mAh बैटरी है, जो 31.7 घंटे का टॉकटाइम और 12 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है. इसका मतलब यह कि इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक टिकी रहती है. फोन में 32जीबी का एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है. इससे आप इसमें ढेर सारा मल्टीमीडिया कंटेंट स्टोर करके एन्जॉय कर सकते हैं.

Also Read: Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है

नौ भाषाओं का सपोर्ट

आईटेल ने अपनी इस डिवाइस को भारतीय यूजर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया है. अंग्रेजी भारतीयों की मुख्य भाषा नहीं है, यह जानते और समझते हुए it5330 में हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली समेत कुल नौ भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

वायरलेस एफएम का मजा भी मिलेगा

इस फोन में वायरलेस एफएम दिया गया है. इसका मतलब है कि आप बिना तार वाले हेडफोन का इस्तेमाल किये इस डिवाइस में एफएम चला सकते हैं. इसके साथ ही, इस फोन में एक रिकॉर्डर भी दिया गया है. इसके साथ ही, इस फोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी आपको मिलेगा, जिससे आप अपने वायर्ड हेडफोन को कनेक्‍ट कर सकते हैं. इस फोन में सिम कार्ड के 2 स्‍लॉट दिये गए हैं. Itel it5330 में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की खूबी भी है और वीजीए कैमरा भी इसमें मिलता है.

Also Read: 1799 रुपये में Nokia लायी नया फोन, जानें कीमत और खूबियां

Itel it5330 की कीमत

Itel it5330 की कीमत की बात करें, तो यह भारत में 1499 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लू, लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. इस किफायती फोन को लीडिंग ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा, नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें