14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : क्रिसमस पर आधी रात से चला बधाई देने का सिलसिला

मसीही समुदाय के लोगो ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों एवं मिशन विद्यालयों में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर क्रिसमस का त्योहार मनाया. बेलपहाड़ी मिशन विद्यालय स्थित प्रे हॉल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

पाकुड़ : ग्रामीण इलाकों में सोमवार को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. तोड़ाई स्थित लिटिल फ्लावर चर्च में रविवार देर रात प्रार्थना सभा के बाद प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया. रात्रि में 12 बजते ही क्रिसमस की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जो सुबह तक चला. सोमवार की सुबह फादर एमानवेल मुर्मू के नेतृत्व में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस दौरान फादर ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में मरियम के गर्भ से हुआ. वो मानव जाति से प्रेम करते हैं और पाप से मुक्ति दिलाते हैं. परमेश्वर ने जगत से प्रेम किया और अपने इकलौते पुत्र को प्रभु यीशु के रूप में धरती पर भेजा. वह सभी जाति धर्म, मजहब के लोगों को समान रूप से प्यार करते हैं. इस बीच चर्च प्रांगण में बनाई गई झोपड़ी में सजाई गई प्रभु यीशु की झांकी का दर्शन कर लोगों ने कैंडल जलाया और प्रार्थना की.

इसाई धर्मावलंबियों ने क्रिसमस पर किया बाइबल का पाठ

मसीही समुदाय के लोगो ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों एवं मिशन विद्यालयों में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर क्रिसमस का त्योहार मनाया. बेलपहाड़ी मिशन विद्यालय स्थित प्रे हॉल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. लोग यहां उपस्थित होकर फादर फ्रांसिस जेबीआर तिग्गा एवं फादर जेबीआर बिनोद मरांडी की अगुवाई में प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जला कर सामूहिक प्रार्थना की. मौके पर मोगलाबांध, हरिपुर, सापादाहा, बनियापसार, जुगुड़िया, बासेतकुंडी, खजुरडंगाल आदि के गिरजाघरों में इसाई धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. यहां प्रार्थना सभा व बाईबल पाठ आदि कार्यक्रम हुए.

Also Read: पाकुड़ : चोरों को पुलिस का नहीं है डर, शाम ढलते ही घरों में हो रही चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें