23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 1st Test: पहले दिन बारिश बनेगी विलेन, जानें सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर का वेदर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू होने वाला है. इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाएगा. मैच के पहले दिन भारी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण पहले दिन मैच शुरू नहीं हुआ तो दूसरे दिन मैच शुरू होगा और चार दिन में परिणाम की उम्मीद की जाएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला मंगलवार को सेंचुरियन में शुरू होगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में 31 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तैयार दिख रही है. मैच के पहले दिन बारिश की संभावना जताई गई है. दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज से हुई थी. पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी. वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत लिया था. अब टेस्ट जीतने की तैयारी है. लेकिन बारिश के कारण एक दिन का खेल खराब होने की पूरी संभावना है. यह मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट कहलाएगा, जो सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है भारत

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में आठ टेस्ट सीरीज खेली है. इनमें से सात टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. एक टेस्ट सीरीज ड्रा रही है. भारत के पास पहली बार यहां टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. वर्ल्ड कप के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रेड बॉल सीरीज में मैदान पर वापसी करने वाले हैं. ये सभी सफेद गेंद सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

Also Read: IND vs SA Test: केएल राहुल को विकेटकीपर चुनने के राहुल द्रविड़ के फैसले की इस पूर्व भारतीय स्टार ने की आलोचना

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वेदर अपडेट

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को सेंचुरियन में बारिश की संभावना जताई गई है. AccuWeather के अनुसार दिन के दौरान औसत तापमान 23° सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. मैच भारतीय समयानुसार दिन के 1:30 बजे शुरू होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डालने की संभावना 92 फीसदी है, जबकि तूफान की संभावना 44 फीसदी है. 79 फीसदी बादल छाए रहने के साथ 20 मिमी बारिश होने की उम्मीद है.

सेंचुरियन में प्रति घंटा तापमान और बारिश की संभावना, 26 दिसंबर 2023

सुबह 9 बजे : 20 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 48 फीसदी)

सुबह 10 बजे : 22 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 43 फीसदी)

सुबह 11 बजे : 23 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 47 फीसदी)

दोपहर 12 बजे : 22 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 51 फीसदी)

दोपहर 1 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 63 फीसदी)

दोपहर 2 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 49 फीसदी)

अपराह्न 3 बजे : 20 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 63 फीसदी)

शाम 4 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 40 फीसदी)

शाम 5 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 34 फीसदी)

शाम 6 बजे : 21 डिग्री सेल्सियस (बारिश की संभावना 34 फीसदी)

Also Read: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम से जुड़े विराट कोहली, नेट प्रैक्टिस का वीडियो वायरल

दूसरे दिन से पांचवे दिन के लिए वेदर अपडेट

दूसरा दिन, 27 दिसंबर : 19 डिग्री सेल्सियस (बारिश की 90 फीसदी संभावना)

तीसरा दिन, 28 दिसंबर : 26 डिग्री सेल्सियस (बारिश की 2 फीसदी संभावना)

चौथा दिन, 29 दिसंबर : 26 डिग्री सेल्सियस (बारिश की 40 फीसदी संभावना)

पांचवा दिन, 30 दिसंबर : 25 डिग्री सेल्सियस (बारिश की 63 फीसदी संभावना)

(सोर्स : एक्यू वेदर)

पहले दिन खेल शुरू नहीं हुआ तो क्या होगा

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अगर बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हुआ तो क्या होगा. यह एक बड़ा सवाल है. बता दें कि अगर पूरे दिन बारिश होते रही और खेल शुरू नहीं हो सका तो अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से बात कर स्टंप की घोषणा कर सकते हैं और खेल दूसरे दिन से शुरू होगा. हालांकि अंपायर और कप्तान उम्मीद करेंगे कि पहले दिन कुछ घंटों का खेल हो जाए.

Also Read: IND vs SA Test: 31 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए तैयार है टीम इंडिया

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें