22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार में दिखा ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा !

मध्य प्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ले ली है. जहां लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण साधने का प्रयास बीजेपी के द्वारा किया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा कायम नजर आ रहा है.

मध्य प्रदेश के कैबिनेट विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की चर्चा तेज हो चली है. दरअसल, कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा कैबिनेट विस्तार में नजर आया. वजह पर नजर डालें तो, सिंधिया के करीबी ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट को कैबिनेट में जगह दी गई है. इन्होंने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा था और लगातार अपने क्षेत्र में मेहनत कर रहे थे. इनमें से तुलसीराम सिलावट जो हैं वो सिंधिया के बेहद करीबी हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसी सिलावट पिछली शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री के पद पर काबिज थे.

Also Read: MP Election 2023: ‘मैं मात्र कार्यकर्ता हूं’,बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें