14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जेल में तीन घंटे तक तलाशी, सुरक्षा बढ़ाने व महिला बैरक बेहतर बनाने पर जोर

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी व अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न कैदी वार्डों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कैदियों को परोसा जाने वाले भोजन, भंडार कक्ष, संधारण रजिस्टर सहित दवा की उपलब्धता व भीतर इलाज की व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया गया.

उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को चाईबासा मंडल कारावास में तीन घंटे (सुबह 8 से 11 बजे तक) तक औचक निरीक्षण किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी व अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुधीर कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन डे, सदर चाईबासा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, गोपनीय उपसमाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सहित थाना प्रभारी, पुलिस जवानों ने अलग-अलग टीम में बंटकर जेल परिसर में विभिन्न कैदी वार्डों का निरीक्षण किया.

कैदियों के भोजन, इलाज आदि व्यवस्था देखी

इस दौरान कैदियों को परोसा जाने वाले भोजन, भंडार कक्ष, संधारण रजिस्टर सहित दवा की उपलब्धता व भीतर इलाज की व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया. जेल में तलाशी में विशेष कुछ बरामद नहीं हुआ. इस दौरान कारा परिसर में अस्पताल की व्यवस्था की पड़ताल की गयी. सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गयी.

अचानक हुए निरीक्षण से कैदियों में मचा हड़कंप

वहीं, जेल में मुलाकातियों के लिए चल रही व्यवस्था की जांच की गयी. अचानक हुए निरीक्षण से कैदियों में हड़कंप मच गया था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली. सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. जेल की सुरक्षा और कड़ी करने पर जोर दिया गया. महिला बैरक को और बेहतर बनाया जायेगा.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : शहर के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें