देवघर : झारखंड कुश्ती संघ के तत्वावधान में रांची के होटवार में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर के पहलवानों ने अपना लोहा मनवाया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पदके जीते. मंगलवार को देवघर पहुंचे सभी खिलाड़ियों का जिला कुश्ती संघ ने स्वागत किया. जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव झा ने बताया कि राज्यस्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है. कम संसाधन में अभ्यास करने के बाद भी एक स्वर्ण, एक रजत व पांच कांस्य पदक जीत कर देवघर का नाम झारखंड में रोशन किया है. देवघर पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों का स्वागत कर मनोबल बढ़ाया गया. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर आशीष कुमार झा, मुन्ना राउत, संजय वर्मा, अभिजीत सिंह, रौनक कुमार आदि मौजूद थे.
रांची में हो रहे खेल में ग्रीको रोमन के 130 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित कुमार ने स्वर्ण, फ्रीस्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित कुमार ने रजत तथा कांस्य पदक 60 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल मेहता, 72 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव कुमार, 46 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कुमार राय व 76 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल कुमार व ग्रीको रोमन में आशीष पांडेय ने जीते.
Also Read: सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी पुल के पास हुई दुर्घटना