12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड में बारिश के आसार, एक जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

झारखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार को रांची के न्यूनतम तापमान में 11.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार सुबह पूरा झारखंड कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. कुछ दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. आइए जानते हैं अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

Jharkhand Weather Forecast: बुधवार सुबह पूरा झारखंड कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के लगभग सभी जिलों के मौसम का मिजाज अगले पांच दिनों तक इसी तरह खुशनुमा रहने की उम्मीद है. सुबह में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा. इधर तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच रांची के न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस था, जो मंगलवार को घट कर 11.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, कांके के न्यूनतम तापमान में भी 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

एक जनवरी को खुशनुमा रहेगा, दो से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2024 को मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, दो जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. तीन जनवरी से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राज्य में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कुछ अधिक ही रहेगा. इस स्थिति में राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 25 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहने की संभावना है.

किसानों के लिए सलाह

मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए बिरसा कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है. कम तापमान और नमी से होनेवाले नुकसान को रोकने के लिए सुबह के समय खड़ी सब्जियों और फसलों में हल्की सिंचाई करें. सब्जियों की नर्सरी के ऊपर पॉलिथीन कवर का उपयोग करें. शुष्क मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए किसान हाल में बोयी गयी रबी फसलों और नयी पौध को नमी से बचाने के लिए सिंचाई करते रहें. जो किसान इस समय गेंहू की खेती करना चाहते हैं, वे इसकी अनुशंसित किस्म (एचआइ 1583, डीबीडब्ल्यू 107, एचडी 3138 आदि) का ही चयन करें. सरसों को कीड़ों से बचाव के लिए रोजर (डाइमेथोएट) 30 इसी का छिड़काव करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें