पश्चिम बंगाल से सर्दी ने अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में उठ रहे चक्रवात (cyclone) के कारण बंगाल में सर्दी ख़त्म होती नजर आ रही है. साल के अंत में पारा कुछ और चढ़ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस साल दोबारा सर्दी नहीं पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. बुधवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
मंगलवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक इस साल तापमान गिरने की कोई संभावना नहीं है. बांग्लादेश में चक्रवात बनने से इसका असर पश्चिम बंगाल पर पड़ा है. भंवरों के निर्माण के कारण अधिक जलवाष्प हवा में प्रवेश करती है. मौसम विभाग का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी नहीं आएगी.
Also Read: पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आज
हालांकि सुबह के समय कोहरे की परत छाई हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते कोहरा साफ हो गया.अगले 24 घंटे में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान अधिकतर साफ रहेगा. हालांकि इस साल एक और सर्दी देखने को मिलेगी, लेकिन अभी तक यह पता नहीं है कि अगला साल सर्दी का स्वाद अपने साथ लाएगा या नहीं.