सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली मिल्लतनगर निवासी छात्र मो तल्हा मजहर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंद के एक मदरसे से गिरफ्तार किया है. उसके सोशल मीडिया से दूसरे पुलवामा हमले को लेकर धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा था. इस पोस्ट के बाद सहारनपुर पुलिस, लोकल एटीएस और खुफिया विभाग जांच में जुट गये थे. आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर जेल भेज दिया. देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी में उसके खिलाफ धारा 295ए,153बी,505 (2) भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, एक पॉकेट डायरी के अलावा आपत्तिजनक पोस्ट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्वीटर) अकाउंट पर किये गये मैसेज का स्क्रीन शॉट जब्त किया है. उसके पास से बरामद मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. मो. तल्हा के पिता मो. अब्दुल कपाली मिल्लतनगर में रहते हैं.
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया मदरसा छात्र मो तल्हा मजहर मजहबी तालीम हासिल करने के लिए देवबंद आया हुआ है. वह देवबंद में दौरा ए हदीश का कोर्स कर रहा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीटर) पर उसके एकाउंट से धमकी भरा पोस्ट डाला गया है, जिसमें लिखा है ‘बहुत जल्द इंशाअल्लाह! दूसरा पुलवामा भी होगा.’ इसके बाद कई लोगों ने तल्हा का धमकी भरा पोस्ट पुलिस को टैग कर उसकी शिकायत की थी. एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुईं और तल्हा को मदरसा से गिरफ्तार किया गया. सहारनपुर पुलिस, लोकल एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी ने उससे पूछताछ की है. पता लगाया जा रहा है कि ‘एक्स’ पर धमकी भरा यह पोस्ट उसी ने डाला है, यह किसी दूसरे की हरकत है. आरोपी छात्र के व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब, गूगल के साथ अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स की भी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ताल्हा अजहर किस संगठन से जुड़ा है और उसे इस पोस्ट के लिए किसने भड़काया था. पिछले दिनों पूर्व जम्मू -कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला हुआ था. ऐसे में तल्हा अजहर के इस पोस्ट से सहारनपुर पुलिस सकते में है.
पुलिस ने जारी किया बयान
इस मामले में सहारनपुर पुलिस ने बयान भी जारी किया है. सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कहा, ‘देवबंद में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने आपत्तिजनक ट्वीट किया है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ के लिए एक संयुक्त टीम बनायी गयी है. पूछताछ से जो तथ्य सामने आयेंगे, उनके आधार कार्रवाई की जायेगी.’ देवबंद पुलिस मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा हमला
14 फरवरी 2019 को दोपहर तीन बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनएच 44 पर सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया था. काफिले की गाड़ी से विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी टकरा दी थी. इसमें 40 जवानों की मौत हो गयी थी. साथ ही कई जवान घायल भी हो गये थे. काफिले में 78 गाड़ियां थी, जिसमें 2547 जवान सवार थे. आत्मघाती आतंकी ने 30 किलोग्राम विस्फोटक से भरी अपनी गाड़ी को सीआरपीएफ के वाहन से टकरा दिया था.
Also Read: जमशेदपुर : नये वर्ष पर जश्न मनाने का मिले सुरक्षित माहौल, इसकी जिला पुलिस कर रही तैयारी