आईआईटी आईएसएम धनबाद में 2024-25 एकेडमिक सत्र से गणित और कंप्यूटिंग में नया बीटेक कोर्स शुरू होगा. कोर्स चार वर्षीय होगा. इसमें जेईई एडवांस के जरिये नामांकन होगा. कोर्स का संचालन गणित और कंप्यूटिंग विभाग द्वारा किया जायेगा. अभी विभाग मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक कोर्स संचालित कर रहा है. इस कोर्स के प्रति छात्रों के रुझान को देखते हुए संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने मैथ एंड कंप्यूटिंग विषय में चार वर्षीय बीटेक कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है. मंगलवार की रात हुई बीओजी की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रो प्रेमव्रत ने की. बैठक में संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार और बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थे.
सत्र 2025-26 से शुरू होगी बीएस/एमएस की पढ़ाई
मैथ एंड कंप्यूटिंग में बीटेक कोर्स शुरू करने के बाद संस्थान के बीओजी ने एकेडमिक सत्र 2025-26 से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बैचलर ऑफ साइंस/ मास्टर ऑफ साइंस कोर्स भी शुरू करने का निर्णय लिया है. इस कोर्स का संचालन संस्थान के कैमिस्ट्री विभाग द्वारा किया जायेगा. कोर्स में छात्रों को फिजिक्स और कैमिस्ट्री के साथ बॉयोलॉजी की भी पढ़ाई करनी होगी. अभी बीएस/एमएस की पढ़ाई देश के कुछ ही आइआइटी में हो रही है.
विश्वस्तरीय बनेगी रिसर्च फैसिलिटी
आईआईटी आइएसएम के बीओजी ने संस्थान में रिसर्च फैसिलिटी को विश्वस्तरीय बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए बीओजी ने इंस्टीट्यूट रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. बोर्ड के चेयरमैन संस्थान के डीन आरएंडडी होंगे. यह बोर्ड संस्थान की रिसर्च फैसिलिटी को और बेहतर बनाने में मदद करेगा. बोर्ड संस्थान के दिल्ली और कोलकाता सेंटर में भी रिसर्च फैसिलिटी डेवलप करने के लिए उत्कृष्ट आधारभूत संरचना विकसित करने में मदद करेगा
Also Read: धनबाद : गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की एसआइटी ने शुरू की जांच