14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में टला बड़ा हादसा, रेलवे का हाइट गेज गिरने से ट्रैफिक जाम, हाइवा ड्राइवर ने कर दी थी ये गलती

रेलवे क्रॉसिंग पर खाली हाइवा द्वारा रेलवे का हाइट गेज गिरा दिए जाने से बड़े एवं छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. डीवीसी पावर प्लांट के कामगारों को ड्यूटी जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना ड्राइवर की तकनीकी गलती से बड़ा हादसा हो सकता था.

बोकारो थर्मल, संजय कुमार मिश्रा: झारखंड के गोमो-बरकाकाना रेल मार्ग के बोकारो थर्मल स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर खाली हाइवा द्वारा रेलवे का हाइट गेज गिरा दिए जाने से बड़े एवं छोटे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. डीवीसी पावर प्लांट के कामगारों को भी ड्यूटी जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे की है. सूचना पाकर आरपीएफ गोमिया के सहायक अवर निरीक्षक यूके पांडेय जवानों के साथ पहुंचे और हाइवा मालिक एवं चालक को बुलाकर जाम हटवाया. ड्राइवर की तकनीकी गलती से बड़ा हादसा हो सकता था.

ड्राइवर की तकनीकी गलती से बढ़ी परेशानी

बताया जा रहा है कि खाली हाइवा (जेएच09एए-0271) गुरुवार की तड़के सुबह रेलवे लाइन को पार कर बोकारो थर्मल की ओर आ रहा था. रेलवे लाइन को पार करने के बाद चालक ने गियर बदलने की बजाय हाइवा के डाला का हाइड्रोलिक दबा दिया, जिसके कारण डाला पूरी तरह से ऊपर उठकर रेलवे के द्वारा लगाए गए हाइट गेज को गिरा दिया. हाइट गेज हाइवा के इंजन और डाला के बीच में फंसकर रह गया है. घटना के बाद काफी देर तक बोकारो थर्मल-कथारा सड़क मार्ग पर बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही नहीं थमेगी हंसी, ग्रामीणों को भी बताने में आती है काफी शर्म

बड़ा हादसा टला

हादसे के बाद दोपहिया वाहनों का आवागमन काफी मशक्कत से हो रहा था. हाइवा चालक द्वारा की गयी गलती रेल लाइन पर होती तो रेलवे के ओवरहेड तार से सटकर बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. सूचना पाकर आरपीएफ गोमिया के सअनि यूके पांडेय जवानों के साथ पहुंचे और हाइवा मालिक एवं चालक को बुलाकर जाम हटवाया.

Also Read: रांची में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौत, सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें