रांची: झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क के बीच पिलर सहित अन्य कार्य किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से निर्माण करनेवाली कंपनी ने सहायता मांगी है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल के तौर पर दो दिनों का समय लेकर कुछ जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है. यह प्रक्रिया गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है, जो शुक्रवार तक चलेगी.
ये रूट किए गए डायवर्ट
– किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा.
-पिस्का मोड़ से आने वाले सभी ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा दुर्गा मंदिर चौक से होते हुए हॉट लिप्स चौक, एटीआइ मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर जा सकेंगे. अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा. ये वाहन न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर जायेंगे.
Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही नहीं थमेगी हंसी, ग्रामीणों को भी बताने में आती है काफी शर्म
ये रूट किए गए डायवर्ट
– कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटोरिक्शा व ई-रिक्शा राम मंदिर (प्रेमसंस मोटर्स की बगल वाली सड़क) से सिदो-कान्हू पार्क, एटीआइ मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों की ओर जायेंगे. अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा.
– कचहरी चौक की ओर से आनेवाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड व हरमू रोड की ओर जा सकेंगे.
Also Read: झारखंड में टला बड़ा हादसा, रेलवे का हाइट गेज गिरने से ट्रैफिक जाम, हाइवा ड्राइवर ने कर दी थी ये गलती