रांची: हेमंत सोरेन सरकार के चार साल (29 दिसंबर) पूरे होने को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर आरोप पत्र जारी किया. 5 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार आरोप पत्र जारी किया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एनडीए ने अब तक 13 साल शासन किया यानी 4764 दिन सरकार में रहा. यूपीए ने 10 साल यानी 3625 दिन तक राज किया है. इसी दौरान यूपीए गठबंधन की सरकार में अधिक बार राष्ट्रपति शासन रहा है. बीजेपी ने जितना भी काम किया है, वह किसी से छुपा नहीं है. जेएमएम ने क्या काम किया है यह भी किसी से छुपा नहीं है. यहां की सरकार लगातार ये आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है. आरोप पत्र में साफ लिखा हुआ है कि अगर देश में 9 करोड़ 59 लाख पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है तो झारखंड में 35 लाख 27 हज़ार 135 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. 3 करोड़ लोगों को पीएम आवास का लाभ पूरे देशभर में मिल रहा है तो झारखंड में 15 लाख 84 हज़ार 185 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है, लेकिन हमने आरोप पत्र के माध्यम से सब कुछ बयां कर दिया है कि आखिर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ झारखंड की जनता को कितना मिला है? ये अलग बात है कि झारखंड सरकार लोगों तक उन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा पाती है. जो अनाज भी रहता है वह जनता को दे नहीं पाती है.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार बनी थी तो वादा किया गया था कि 5 लाख नौकरियां देंगे. नौकरी नहीं दे पाए तो बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन न तो नौकरी दे पाए और न ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई हेमंत सोरेन सरकार. अगर पूरे देश में कहीं भ्रष्टाचार की चर्चा होती है तो वह झारखंड की होती है. कोयला का अवैध खनन हो रहा है. बालू की अवैध ढुलाई हो रही है. सरकारी अफसर बिना पैसे के कोई काम नहीं करते. इसके पीछे की वजह राज्य के मुखिया ही हैं. ये खुद बेईमान अफसरों को बचाने में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
VIDEO: झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पर जारी किया आरोप पत्र, क्या बोले बाबूलाल मरांडी?
हेमंत सोरेन सरकार के चार साल (29 दिसंबर) पूरे होने को लेकर बीजेपी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर आरोप पत्र जारी किया. 5 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार आरोप पत्र जारी किया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement