17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर

Life Style : पैसे खर्च कर हम काफी कुछ खरीद सकते हैं. लेकिन सेहत ऐसी चीज है जो एक बार खराब हो जाए तो उसे कितने भी पैसे खर्च करो वापस पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन लाइफस्टाइल की कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर आप बिना खर्च किए सेहत की सुरक्षा कर सकते हैं.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 13

अच्छे स्वास्थ्य के लिए उगते सूर्य की रोशनी में 10-15 मिनट रहना फायदेमंद होता है. शुद्ध वायु में टहलना सेहत लाभकारी है

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 14

अनियमित लाइफस्टाइल से मोटापा अपने साथ कई बीमारियों को लाता है लेकिन शरीर के वजन को कंट्रोल करके स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से बचा जा सकता है.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 15

तले -भूने खाद्य पदार्थ स्वाद तो देते हैं लेकिन बीमारी भी बढ़ाते हैं इसलिए वसायुक्त और रिफाइन में बने खाने के सामान का सेवन जितना हो सके कम कर देना चाहिए.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 16

बेकार के तनान से बचने के लिए किसी काम या घरेलू कार्य में अपने को व्यस्त रखना चाहिए. बढ़िता सेहत के लिए कम खाओ और ज्यादा जिओ के सिद्धान्त पर चलना चाहिए .

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 17

स्वास्थ्य का मलतब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों होता है इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए आत्मिक संतुष्टि वाले कार्य जैसे अगर संभव हो तो सामाजिक कार्य करना चाहिए.निराशा को अपनी लाइफ से दूर करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए आशावादी सोच रखनी चाहिए.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 18

दूध की चाय या कॉफी के सेवन के आदी हैं तो साधारण चाय के बदले ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 19

खाना खाकर तुरंत सोने जाने के बजाय रात में सोने के 2 घंटा पहले हल्का या कम भोजन खाना चाहिए और खाना के बाद, 5 से 10 मिनट तक धीमी गति से टहलना चाहिए.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 20

अच्छी नींद में स्वास्थ्य का मंत्र छिपा है इसलिए सोने के कमरे में कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण जैसे मोबाइल फोन, फ्रिज, टीवी नहीं रहना चाहिए जिससे कि आपकी नींद बाधित ना हो.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 21

सोने के पहले हाथ – पैर को अवश्य धो लें. सोते समय भगवान का चिन्तन करते हुए या कोई अच्छी पुस्तक पढ़ते हुए सोयें.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 22

मन की शांति के लिए ध्यान, पूजा-पाठ करें और भजन-कीर्तन का सहारा लें. रोज शंख बजाने पर साँस या दमा की बीमारी नहीं होती है. इसके बजाने से चेहरा और आँख पर अच्छा असर पड़ता है.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 23

रोजाना एक नियमित दिनचर्या का पालन करें. सुबह का टाइम टहलने, योगाभ्यास और व्यायाम के लिए उत्तम होता है.

Undefined
बिना खर्च बढ़िया सेहत की कुछ ऐसे रखें बुनियाद, बुढ़ापा के साथ बीमारियां होंगी दूर 24

अपने आहार में फैट को कम करें और फाइबरयुक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें ताकि रोगों के जड़ कब्ज और गैस से बच सकें.

Also Read: Corona New Variant : सावधान ! बढ़ते कोविड संक्रमण से बच्चों को कुछ ऐसे रखें सुरक्षित

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें