पटना. दिल्ली में दो दिनों तक चलनेवाली जेडीयू की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय को पोस्टरों से पाट दिया गया है. पहले जिन पोस्टरों को लगाया गया उसमें केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर रहने के कारण मीडिया में ललन सिंह को लेकर चर्चा होने लगी, लेकिन दोपहर बाद कई ऐसे पोस्टर पार्टी कार्यालय में लगाया गया है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर भी नीतीश कुमार के साथ दिखाई दे रही है. पार्टी कार्यालय में लगाये गये पोस्टर में नीतीश कुमार के लिए नया नारा भी गढ़ा गया है. कई पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ यह लिखा गया है कि प्रदेश में पहचान, अब देश में पहचानेगा.
शाम पांच बने होगी जदयू राष्ट्रीय की बैठक
जदयू कार्यसमिति की दिल्ली में दोपहर बाद बैठक होने वाली है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे. दोनों के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई है. दोनों एक ही गाड़ी में बैठक कर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों का एक साथ अभिनंदन किया. बताया जाता है कि यह बैठक शाम 4 बजे होनी थी, लेकिन अब यह बैठक 1 घंटे की देरी से यानी शाम पांच बजे शुरू होगी. इस बैठक में कई तरह की बातों पर चर्चा होगी. जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी और अन्य प्रमुख मुद्दे भी शामिल है.
ललन सिंह को लेकर तेज है चर्चा
दरअसल, बिहार में नए राजनीतिक समीकरण को लेकर कई चर्चा चल रही है. विरोधी दल भाजपा इसे सच बता रही है तो महागठबंधन इस महज एक अफवाह बता रही है. ऐसे में आम लोगों में काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अब दिल्ली में इस असमंजस पर से पर्दा उठने वाला है. बिहार की राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम हो गई है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पत्ता अध्यक्ष पद से कट सकता है, लेकिन ललन सिंह बार बार पत्रकारों को यह बयान दे रहे हैं कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
चुनाव के लिए दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं ललन
भाजपा जैसी पार्टी जहां इसको सच बताती है तो वही महागठबंधन में शामिल अन्य पार्टी के नेता इस बस एक अफवाह बता रहे हैं. इस बीच जदयू के वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल के तरफ से यह कहा गया है कि ललन सिंह को चुनाव लड़ना है, इसलिए वह अपने दायित्वों से चाह रहे हैं कि फ्री हो जाएं. हालांकि, यह सारी बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह से राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तय होगा.
Also Read: ‘मैं नाराज नहीं.. जदयू भी एकजुट’ I-N-D-I-A में पीएम उम्मीदवार को लेकर भी बोले नीतीश कुमार
कई मुद्दों पर होनी है चर्चा
बताया जाता है कि, इस बैठक का एजेंडा पार्टी संगठन और लोकसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार करना है. लेकिन, इस बैठक की घोषणा के साथ ही कई चर्चाएं होने लगी है. इसमें से दो बातें जो सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ है. उसमें से पहला यह है कि ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से विदा हो रहे हैं और दूसरा जदयू एक बार फिर एनडीए का अंग बनने जा रहा है. लेकिन, मुख्यमंत्री के करीबी नेता और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी का दावा है कि ऐसा कुछ नहीं है और महागठबंधन एकजुट है.