Tech Tips: कई बार ऐसा होता है कि जो पुराने लैपटॉप्स होते हैं वे समय के साथ स्लो होते चले जाते हैं. लैपटॉप स्लो हो जाने की वजह से उसका इस्तेमाल करना काफी कठिन और परेशानी से भरा हो जाता है. एक स्लो लैपटॉप में ब्राउजिंग तो छोड़ दीजिये, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड भी ओपन करना सिरदर्द से कम नहीं होता है. अक्सर जब आपका पुराना लैपटॉप स्लो हो जाता है तो आप उसे रिप्लेस कर एक नया लैपटॉप खरीदने की सोचते हैं. आपको लगता है कि अब आपका पुराना लैपटॉप किसी काम का नहीं है. अगर आप भी स्लो लैपटॉप की परेशानी से जूझ रहे हैं और आपको भी ऐसा लगता है कि आपका लैपटॉप स्लो होने की वजह से बेकार हो गया है तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड को काफी आसानी से बढ़ा सकेंगे। तो चलिए इन टिप्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.
छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान
जब भी आपके लैपटॉप में कोई परेशानी आती है तब आप उसे तुरंत सर्विस सेंटर लेकर चले जाते हैं. आप यह नहीं सोचते कि आप उसे कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल कर इसे घर पर भी ठीक कर सकते हैं. बता दें आप अगर चाहें तो एक स्लो लैपटॉप को कुछ मौजूदा कॉम्पोनेन्ट में बदलाव कर उसे काफी हद तक फास्ट बना सकते हैं. इन छोटे-छोटे बदलावों को कर आप एक नए लैपटॉप पर आने वाले खर्च से भी बच सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें एक स्लो लैपटॉप के स्पीड को बढ़ाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन में बदलाव करने की जरुरत होती है. आज के इस स्टोरी में हम आपको इन्हीं सभी बदलावों की जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read: Traffic Challan से बचाएगा यह ऐप, इसके फीचर्स बड़े काम के हैं
हार्डवेयर से जुड़े इन बदलावों को ध्यान में रखें
अगर आप अपने लैपटॉप के हार्डवेयर सेटअप में किसी भी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल या फिर मैकेनिक की जरुरत नहीं होती है. एक प्रोफेशनल की जरुरत उस समय पड़ती है जब आप अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेयर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आपका लैपटॉप पुराना होने की वजह से स्लो हो गया है तो ऐसे हालात में आप उसके रैम को अपग्रेड कर सकते हैं.अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके लैपटॉप की ओवरऑल स्पीड तुरंत से बढ़ जाएगी. बता दें अगर आपका लैपटॉप स्लो है तो ऐसे में आप उसके ट्रेडिशनल हार्ड ड्राइव को भी रिप्लेस कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो अपने लैपटॉप में एक SSD भी लगवा सकते हैं. बता दें अगर आपका लैपटॉप स्लो हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उसमें स्टोरेज खाली हो. अगर आपके लैपटॉप में आपको किसी भी तरह का बेकार फाइल दीखता है तो उसे डिलीट कर दें. इस बात का ध्यान भी रखें कि आपके लैपटॉप का कूलिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा हो. कूलिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर उसके लिए आप उसके फैन को क्लीन कर सकते हैं. अगर आप अपने स्लो लैपटॉप को फ़ास्ट बनाना चाहते हैं तो हम आपसे ऑपरेटिंग सिस्टम को भी दोबारा इंस्टॉल करने की सलाह देंगे.
सॉफ्टवेयर से जुड़े करें ये बदलाव
अगर आपका लैपटॉप स्लो हो गया है और आपको लगता है कि ऐसा होने के पीछे सॉफ्टवेयर से जुडी समस्या है तो ऐसे में विंडोज यूजर कंट्रोल पैनल और Mac यूजर्स ऐप्लिकेशन में जाकर उन सभी प्रोग्राम्स और सॉफ्टवेयर को हटा सकते हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. केवल यहीं नहीं, विंडोज यूजर टास्क मैनेजर और Mac यूजर एक्टिविटी मॉनिटर का इस्तेमाल कर अपने बेकार के फाइल्स को बंद कर सकते हैं. अगर आप अपने डिस्क स्पेस को खाली करना चाहते हैं तो ऐसे हालात में बिल्ट-इन डिस्क क्लिनअप टूल और Mac में डिस्क यूटिलिटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए की आपके लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम अप टू डेट रहे. अगर ओएस अपडेट रहता है तो आपके लैपटॉप का परफॉरमेंस काफी हद तक बेहतर हो जाता है. अपने लैपटॉप में एक एंटी वायरस सॉफ्टवेयर जरूर रखें, किसी भी तरह के इन्फेक्टेड फाइल्स को रिमूव करने में ये आपकी काफी मदद कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो अपने लैपटॉप में मौजूद टेम्पररी फाइल्स को डिलीट कर उसे काफी हद तक फ़ास्ट बना सकते है.
Also Read: Bizarre! 3 महीने पानी में रहा iPhone, जम गई थी काई, फिर भी चल रहा टकाटक