22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गोपाल सिंह ने योगेंद्र तिवारी के खिलाफ दिये गये अपने बयान पर हस्ताक्षर कर दिया इनकार

सात सितंबर 2023 को पीएमएलए की धारा-50 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया. गोपाल के अनुरोध पर उसका बयान कंप्यूटर पर टाइप किया गया. उसका टाइप किया हुआ बयान कुल तीन पेज में दर्ज था.

रांची : गोपाल सिंह ने योगेंद्र तिवारी के खिलाफ दिये गये अपने ही बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इस स्थिति से निबटने के लिए इडी को पंचनामा बनवाना पड़ा. गोपाल सिंह राय बंगला जमीन की खरीद-बिक्री के लिए बनाये गये व्हाट्सऐप ग्रुप का एक सदस्य था. वह योगेंद्र तिवारी के निर्देश पर जमीन के खरीदारों से नकद राशि लेता था. राय बंगला जमीन की खरीद-बिक्री के लिए बनाये गये व्हाट्सऐप ग्रुप में कुल 17 लोग शामिल थे. गोपाल सिंह इस ग्रुप का एक एडमिन था. दूसरे एडमिन के नाम के बदले नंबर के साथ नाम के रूप में ‘जय महाकाल’ लिखा था. ग्रुप में योगेंद्र तिवारी, मुन्नम संजय, ब्रज मोहन सिंह, अभिषेक आनंद झा, रोशन सिंह, मंटू बाबू सहित अन्य लोग सदस्य के रूप में शामिल थे.

ईडी ने जांच के दौरान गोपाल सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था. सात सितंबर 2023 को पीएमएलए की धारा-50 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया. गोपाल के अनुरोध पर उसका बयान कंप्यूटर पर टाइप किया गया. उसका टाइप किया हुआ बयान कुल तीन पेज में दर्ज था. बयान का प्रिंट निकाल कर उसे हस्ताक्षर करने के लिए दिया गया, लेकिन वह अपने बयान के तीसरे पेज पर हस्ताक्षर करने से मुकर गया. तीसरे पेज में योगेंद्र तिवारी व अन्य से जुड़े सवालों के जवाब थे. गोपाल ने इडी द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में यह कहा था कि योगेंद्र तिवारी, अभिषेक आनंद झा और मुन्नम संजय ने राय बंगला की जमीन को विवाद से मुक्त करा कर रजिस्ट्रेशन कराया. इस बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने के बाद इडी ने दो स्वतंत्र गवाहों से पंचनामा तैयार किया.

Also Read: झारखंड : योगेंद्र तिवारी ने बालू और जमीन बेचकर की 14.77 करोड़ की अवैध कमाई

गोपाल सिंह के मोबाइल से डाटा निकालते वक्त जिन दो स्वतंत्र गवाहों को बुलाया गया था, उन्हें ही पंचनामा में गवाह बनाया गया. जांच के दौरान इडी ने राय बंगला व्हाट्सऐप ग्रुप के सदस्य अभय कुमार सिंह और अभिषेक आनंद झा के मोबाइल का व्हाट्सऐप चैट निकाला. इसमें जमीन की खरीद-बिक्री और लेन-देन से संबंधित एक दूसरे को भेजे गये मैसेज थे. इससे जमीन की बिक्री में शामिल सिंडिकेट और लेन-देन का पता चलता है.

अभय कुमार सिंह उर्फ लूटन सिंह के व्हाट्सऐप पर अजय कुमार द्वारा भेजे गये मैसेज :

अजय कुमार : रॉय पिनाकी सिंगर के 4.13 लाख के एक चेक का पेमेंट पेंडिंग है. अकाउंट नंबर आयेगा तो ट्रांसफर देंगे.

अजय कुमार : आज (15-8-2020) को अभिषेक को 2.5 लाख रुपये दिये.

अभय : ओके सर.

अजय कुमार : लूटन बाबू नमस्ते! आज(21-8-2020) तीन लाख रुपये दे दिये. शेष सोमवार या मंगलवार तक दे देंगे. सिंडिकेट से कंफर्म करने की कृपा कीजियेगा.

अभिषेक आनंद झा के व्हाट्सऐप से रॉय बंगला ग्रुप में हुए मैसेज का आदान-प्रदान

अभिषेक : सर, प्रणाम! सर, शोभा दुबे का डीड देना है?

योगेंद्र तिवारी : Yes, Pl give her ded and post her rest due amount as advance to Munnam ji & co.

योगेंद्र तिवारी : Abhishek give 5.5 to Munnam ji.

अभिषेक : Ji sir.

योगेंद्र तिवारी : Abhishek pl pay rs 6 lacs to Dr. Subham(Master ji)

अभिषेक : Ji sir.

गोपाल जी : (1)आज काम फिर स्टार्ट है. आप लोग साइट पर पहुंचें. (2) पांच रोड कंप्लीट हो गया है. छठे में काम चल रहा है.(3) स्कूल से आगे रोड तरफ 10 गड्ढा कंप्लीट होनेवाला है और एक रोड में काम चल रहा है.(4) सारे लोग निकल गये काम बंद.

अभिषेक आनंद झा : कितना काम बचा है और.

गोपाल सिंह : मंटू भैया अभी थाना गये हैं. कुछ पेपर लेकर थाना प्रभारी से बात करने.

गोपाल सिंह : हमलोग को एक बार फिर एकजुटता से लग कर बचा हुआ विवाद क्लियर कर लेना है भैया.

मुन्नम संजय : Sure.

दीपक : Ledger of Roy Banglow.pdf

योगेंद्र तिवारी की दो पत्नी नहीं

योगेंद्र तिवारी से संबंधित 28 दिसंबर को प्रकाशित खबर में भूलवश उसकी दो पत्नी होने की बात छप गयी है. वास्तव में योगेंद्र तिवारी तीन भाई हैं. उसके एक भाई का नाम जोगेंद्र तिवारी और दूसरे भाई का नाम अमरेंद्र तिवारी है. योगेंद्र तिवारी की पत्नी का नाम नीतू तिवारी है. जोगेंद्र तिवारी की पत्नी का नाम दुर्बा पॉल है. अमरेंद्र तिवारी की पत्नी का नाम सीमा रानी तिवारी है. अंग्रेजी में योगेंद्र और जोगेंद्र एक ही जैसा लिखा होने से योगेंद्र तिवारी की दो पत्नी होने की बात छप गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें