CBSE Board Exam 2023 Tips: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 बस कुछ ही महीने दूर हैं और छात्रों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अलग-अलग रणनीतियां शुरू कर दी हैं. एक छात्र के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है क्योंकि इस समय वो बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) को लेकर कड़ी मेहनत करते हैं. यहां जानें बोर्ड परीक्षा के छात्र कैसे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. देखें एक्जाम टिप्स
Also Read: Indian Police Ranks 2023: वर्दी देखकर पहचान जाएंगे पुलिसवालों का पद ,जानें सब इंस्पेक्टर की पोजिशन
कम समय में मजबूत हो तैयारी
देखा जाए तो अब परीक्षाओं (Examination) की तैयारी में महीने भर से भी कम समय बचा है. सभी छात्र सैंपल पेपर (Sample Paper) और पिछले कई सालों के पेपर्स की मदद से अपनी तैयारी पुख्ता कर रहे हैं. अगर आप भी साल 2023 में किसी परीक्षा में बैठने वाले हैं तो इन दिनों काफी परेशान होंगे. परीक्षा से जुड़ी आपकी परेशानी को दूर करने के काम आएंगे बोर्ड टॉपर्स के ये खास टिप्स (Board Topper Interview). 99% टॉपर्स हर परीक्षा से पहले इन्हें जरूर आजमाते हैं.
शॉर्ट नोट्स बनाएं
कई छात्र-छात्राएं अपनी कॉपी या किताब में जरूरी पॉइंट्स को मार्क कर लेते हैं लेकिन इससे उन्हें एग्जाम से पहले रिवीजन करने में परेशानी होती है.(Board Exam में बचे है सिर्फ 30 दिन, जानें तैयारी करने का आसान तरीका) आपको रिवीजन के लिए अलग से कुछ शॉर्ट नोट्स को तैयार करना चाहिए.
टाइम मैनेजमेंट करें
आपको रिवीजन करते समय सिर्फ एक ही सब्जेक्ट के टॉपिक को नहीं रिवाइस करना चाहिए बल्कि टाइम को विषय के अनुसार बांट लें और सभी टॉपिक्स को एक-एक कर पढ़ना शुरू करना चाहिए.(एग्जाम से पहले हो रहा है स्ट्रेस तो ये टिप्स आएंगे बहुत काम) टाइम मैनेजमेंट करने से आप सभी विषयों को दोहरा पाएंगी.
कॉलेज पहुंचने के लिए आज ही छोड़े इनका साथ
आप चाहें पढ़ने के लिए कितना भी अच्छा टाइम-टेबल क्यों ना बना लें, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया व मोबाईल फोन से दूरी नहीं बनाएंगे, तो यह निश्चित है कि आप अपना रोजाना का टारगेट कभी भी अचीव नहीं कर पाएंगे. आप पूरे दिन में अपना ज्यादातक समय सोशल मीडिया पर बिता कर अपनी जिंदगी के सबसे कीमती समय को बर्बाद कर देंगे.
Also Read: Mehndi Designing का है शौक, तो Diploma Courses कर सजाएं अपना करियर
रिवीजन है जरूरी
बोर्ड परीक्षा के लिए रिवीजन बहुत जरूरी माना जाता है. रिवीजन से आप पढ़ी हुई चीजों को कवर करने में कामयाब होते हैं. इससे चीजें अच्छे से समझ में आने लगती है. रिवीजन से आप हर विषयों की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.