14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beware: ये ऐप्स खाली कर रहे बैंक अकाउंट, 3 लाख से ज्यादा डिवाइसेज प्रभावित, जल्द करें डिलीट

Xamalicious Malware: अगर आपके पास एक एंड्रायड स्मार्टफोन है तो आपके लिए यह खबर काफी डराने वाली हो सकती है. बता दें Xamalicious नामक एक मैलवेयर इस समय एंड्रायड स्मार्टफोन्स को अपना शिकार बना रहा है. इस समस्या को लेकर McAfee ने चेतावनी और सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किया है.

Xamalicious Malware Affecting Android Smartphones: अगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें Android स्मार्टफोन यूजर्स पर एक बार फिर से मुसीबत के बादल छाने लगे हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि, Xamalicious नाम के एक मैलवेयर ने फिर से वापसी कर ली है. इस मैलवेयर को लेकर कई तरह के सिक्योरिटी अपडेट्स भी जारी किये जा चुके हैं. McAfee के बारे में आप सही जानते ही होंगे. यह एक एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी है और इन्होने भी हल ही में इस मैलवेयर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है और जो भी यूजर्स इस मैलवेयर से अफेक्टेड हुए हैं उन्हें बिना देर किये इन ऐप्स को डिलीट कर देने की सलाह भी दी है. ऐसे में अगर आपने भी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर इनमें से किसी ऐप को डाउनलोड किया है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरुरत है और बिना किसी देरी के इन्हें अपने स्मार्टफोन्स से हटा देना चाहिए. तो चलिए इन ऐप्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

3 लाख से अधिक डिवाइसेज अफेक्टेड

इस मैलवेयर से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गयी है जिससे इस बात का खुलासा हो सका है कि इस वायरस ने करीबन 3 लाख स्मार्टफोन्स को अपना शिकार बनाया है. केवल यहीं नहीं, इस मैलवेयर को एंड्रॉयड के 14 ऐप्स में पाया गया है. मैलवेयर होने की वजह से ये सभी ऐप्स काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. आपक जानकारी के लिए बता दें ये जो मैलवेयर है उसके काम करने का तरीका काफी अलग है. यह मैलवेयर यूजर्स के डिवाइस से जुड़ी जानकारी हासिल करता है और उन्हें चुरा भी लेता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जिन भी यूजर्स ने इन ऐप्स को कभी भी डाउनलोड किया था उनके स्मार्टफोन पर 100 प्रतिशत चांस है कि यह मैलवेयर आ चुका है. ऐसे में अगर आपने भी अपने स्मार्टफोन पर इनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड किया है और इसके वजह से समय में होने वाली किसी भी तरह से परेशानी से बचना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपसे अपने डिवाइस को मैन्युअली क्लीन और स्कैन करने को कहेंगे.

Also Read: Bizarre : स्मार्टफोन का ऐसा इस्तेमाल देखा न होगा आपने, कहेंगे- कितने तेजस्वी लोग हैं !

इन ऐप्स में पाया गया मैलवेयर

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन से ऐप्स हैं जिनमें यह मैलवेयर पाया गया है तो बता दें, यह जो मैलवेयर है उसे 3D Skin Editor for PE Minecraft, Essential Horoscope for Android, Logo Maker Pro, Auto Click Repeater, Count Easy Calorie Calculator, Dots: One Line Connector और Sound Volume Extender ऐप्स शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल ने इन सभी ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. लेकिन, फिर भी अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके स्मार्टफोन में अवेलेबल है तो उन्हें तुरंत ही डिलीट कर देने की सलाह दी जाती है. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें