24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गौवंशीय पशु ले जा रहा वाहन पकड़ाया, दो भेजे गये जेल

गौ ग्राम योजना के सदस्यों ने वाहन चालक व मालिक को बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. फिर एकल अभियान ग्राम योजना के सचिव उत्तम राय ने गाय को अपने जिम्मेनामा में लेते हुए गोशाला में पहुंचा दिया.

धनबाद : गौ ग्राम योजना से जुड़े निरंजन राज समेत अन्य सदस्यों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी से गुरुवार की रात जीटी रोड पंडुकी के समीप से गौवंशीय पशु ले जा रहे पिकअप वैन (बीआर03जीए2403) को धर दबोचा. बताया जाता है कि गौ ग्राम के सदस्यों ने वाहन को रुकने का इशारा किया. इसपर वाहन के मालिक राम बाबू सिंह व वाहन चालक योगेंद्र यादव भागने लगे. फिर युवकों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. वाहन में लदे छह गाय, तीन बछड़ा व एक बाछी को क्रूरता पूर्वक बांधकर रखा गया था.

गौ ग्राम योजना से जुड़े सदस्य ने वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गौ ग्राम योजना के सदस्यों ने वाहन चालक व मालिक को बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. फिर एकल अभियान ग्राम योजना के सचिव उत्तम राय ने गाय को अपने जिम्मेनामा में लेते हुए गोशाला में पहुंचा दिया. इस संबंध में निरंजन राज के आवेदन पर अनिल कुमार, निरंजन कृष्णा, चंदू ठाकुर, हरेंद्र यादव, रिशु यादव, गाड़ी मालिक रामबाबू सिंह व चालक योगेंद्र यादव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं रामबाबू सिंह व योगेंद्र यादव को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: धनबाद : गोविंदपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर खनन टास्क फोर्स ने मारे छापे, 32 टन अवैध कोयला जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें