26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Gift दे सकती है मोदी सरकार, घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, झारखंड के लोगों को भी मिलेगी राहत!

सरकार नये साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी गिरावट कर सकती है. इसके लिए तेल कंपनियों से बातचीत चल रही है. देशभर में फ्यूल रेट्स में गिरावट होगी तो झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटेंगे.

Pertol Diesel Price Today: नये साल में लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता को न्यू ईयर गिफ्ट देने की तैयारी में है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार नये साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी गिरावट कर सकती है. इसके लिए तेल कंपनियों से बातचीत चल रही है. अगर बातचीत में सहमति बन गई तो जनता को नये साल में महंगाई से थोड़ी राहत का तोहफा मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो, इसका असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. जाहिर है कि अगर देशभर में फ्यूल रेट्स में गिरावट होगी तो झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटेंगे.

लोगों को कितनी बचत होगी

अनुमान है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 रुपये तक की गिरावट हो सकती है. पेट्रोल डीजल के दाम में कमी का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. दाम घटने पर बाइक से चलने वाले लोगों को हर महीने करीब 500 रुपये की बचत हो सकती है. वहीं, कार से सफर करने वाले को हर महीने 1000 रुपये तक की बचत हो सकती है. आपके पास कार है और हर महीने आप 100 लीटर की तेल खपत करते हैं तो आप तेल पर 10,000 रुपये खर्च करते हैं. वहीं, अगर इसमें 10 रुपये की कमी होती है तो महीने का आपका खर्च 9000 रुपये का ही होगा. ऐसे में 1000 रुपये की बचत होगी. इसी तरह जो लोग बाइक में हर महीने 50 लीटर खर्च करते हैं उनकी 500 रुपये तक बचत हो सकती है.

झारखंड के विभिन्न जिलों में आज पेट्रोल की कीमत

  • शहर/जिला – मूल्य परिवर्तन

  • बोकारो – 100.21 ₹/लीटर

  • चतरा – 101.46 ₹/लीटर

  • देवघर – 99.59 ₹/लीटर

  • धनबाद – 99.92 ₹/लीटर

  • दुमका – 100.65 ₹/लीटर

  • पूर्वी सिंहभूम – 99.82 ₹/लीटर

  • गढ़वा – 102.63 ₹/लीटर

  • गिरिडीह – 100.43 ₹/लीटर

  • गोड्डा – 100.24 ₹/लीटर

  • गुमला – 100.28 ₹/लीटर

  • हजारीबाग – 100.84 ₹/लीटर

  • जामताड़ा – 100.32 ₹/लीटर

  • खूंटी – 99.76 ₹/लीटर

  • कोडरमा – 100.67 ₹/लीटर

  • लातेहार – 100.87 ₹/लीटर

  • लोहरदगा – 100.72 ₹/लीटर

  • पाकुड़ – 101.20 ₹/लीटर

  • पलामू – 101.77 ₹/लीटर

  • रामगढ़ – 100.52 ₹/लीटर

  • रांची – 99.84 ₹/लीटर

  • साहिबगंज – 101.19 ₹/लीटर

  • सरायकेला खरसावां – 99.78 ₹/लीटर

  • सिमडेगा – 100.81 ₹/लीटर

  • पश्चिमी सिंहभूम – 100.40 ₹/लीटर

झारखंड के विभिन्न जिलों में आज डीजल की कीमत

  • शहर/जिला – मूल्य परिवर्तन

  • बोकारो – 95.00 ₹/लीटर

  • चतरा – 96.26 ₹/लीटर

  • देवघर – 94.37 ₹/लीटर

  • धनबाद – 94.71 ₹/लीटर

  • दुमका – 95.42 ₹/लीटर

  • पूर्वी सिंहभूम – 94.62 ₹/लीटर

  • गढ़वा – 97.43 ₹/लीटर

  • गिरिडीह – 95.22 ₹/लीटर

  • गोड्डा – 95.02 ₹/लीटर

  • गुमला – 95.09 ₹/लीटर

  • हजारीबाग – 95.65 ₹/लीटर

  • जामताड़ा – 95.10 ₹/लीटर

  • खूंटी – 94.57 ₹/लीटर

  • कोडरमा – 95.44 ₹/लीटर

  • लातेहार – 95.68 ₹/लीटर

  • लोहरदगा – 95.53 ₹/लीटर

  • पाकुड़ – 95.97 ₹/लीटर

  • पलामू – 96.57 ₹/लीटर

  • रामगढ़ – 95.32 ₹/लीटर

  • रांची – 94.65 ₹/लीटर

  • साहिबगंज – 95.96 ₹/लीटर

  • सरायकेला खरसावां – 94.58 ₹/लीटर

  • सिमडेगा – 95.62 ₹/लीटर

  • पश्चिमी सिंहभूम – 95.19 ₹/लीटर

Also Read: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो माह में गैस कंपनियों ने झारखंड में बांटे 1.42 लाख कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें