Jamshedpur News: नये साल का जश्न लोगों के लिए फीका ना पड़े, इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने पूरी तैयारी की है. शुक्रवार से आगामी पांच दिनों तक पुलिस चार्जशीट बदमाशों की तलाश में जुट गयी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके. इसके लिए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने योजना तैयार कर सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को उसके आधार पर छापेमारी और चेकिंग करने का निर्देश दिया है. इसके तहत शुक्रवार की रात लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के चार्जशीट बदमाशों को पुलिस ने खंगाला. पुलिस उनके घर में छापेमारी कर जांच की. इसके अलावा कुछ बदमाशों से पूछताछ के लिए उन्हें थाना भी लाया गया. इसके अलावा शुक्रवार की शाम 6.30 बजे से दो घंटे तक अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अड्डेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने खेदड़ा.
इस दौरान क्षेत्र के डीएसपी भी शामिल रहे. अड्डेबाजी का अभियान खत्म होने के बाद पुलिस ने रात नौ बजे से ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान रात में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा. उनसे जुर्माना वसूला गया. शनिवार को रात में पुलिस एनडीपीएस के तहत चार्जशीट बदमाशों का पुलिस सत्यापन करेगी.
आज से पैदल गश्त, दो तक चलेगा अभियान
पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस शनिवार से क्षेत्र में पैदल गश्त भी करेगी. शनिवार से आगामी एक जनवरी तक प्रतिदिन पुलिस दिन में एक घंटे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल गश्त करेगी, ताकि बदमाश किसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. शुक्रवार से शुरु हुआ अभियान आगामी दो जनवरी तक चलेगा. हर दिन अलग-अलग केस के चार्जशीट बदमाशों को पुलिस खंगालेगी.
29 दिसंबर से दो जनवरी तक हर दिन अलग-अलग केस के चार्जशीट बदमाशों को पुलिस खंगालेगी. अपराध पर नियंत्रण के लिए यह योजना बनायी गयी है, ताकि नये साल के जश्न में लोगों को परेशानी ना हो.
मुकेश कुमार लुणायत, सिटी एसपी