14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. इसकी भव्य तैयारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और यूपी सरकार कर रही है. 22 जनवरी को आम लोग के दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी. जानें क्या है यहां खास तैयारी

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 8

(अयोध्या से आनंद मोहन) प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जारी है. मंदिर को अंतिम स्वरूप देने के सााथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भी फाइनल किया जा रहा है. अनुष्ठान के अंतिम दिन सबसे पहले रामलला स्वयं आइने में अपनी छवि निहारेंगे. भगवान को यह दर्पण पीएम नरेंद्र मोदी दिखायेंगे. इससे पहले मोदी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के नेत्रों से पट्टी खोलेंगे, उन्हें सोने के सिक्के से काजल लगायेंगे और पंचोपचार पूजन कर आरती उतारेंगे.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 9

पांच लोग रहेंगे मौजूद : प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में केवल पांच लोग रहेंगे. पीएम मुख्य यजमान होंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत, उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ व मुख्य आचार्य भी इसमें शामिल होंगे.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 10

सोने से मढ़ा जा रहा प्रभु श्रीराम का सिंहासन: प्रभु रामलला के विग्रह के लिए बनाये गये सिंहासन को सोने से मढा जा रहा है. तीन फीट ऊंचा और आठ फीट चौड़ा यह सिंहासन मकराना संगमरमर से बना है. इस पर सोने की परत चढ़ाने के लिए विशेष तकनीक से तांबे का मूल ढांचा तैयार किया गया है.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 11

श्रद्धालु चखेंगे बनारसी पकवान मोटे अनाज को भी बढ़ावा: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए पहुंचे अतिथियों को लजीज बनारसी पकवान परोसे जायेंगे. इन अतिथियों के लिए टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है. यहां उन्हें पौराणिक और आधुनिक अयोध्या के समावेश की अनुभूति होगी. अतिथियों को खाने में मोटे अनाज के पकवान, मक्के की रोटी व सरसों का साग, बाजरे की रोटी, मटर का निमोना, बाटी चोखा, मूंग खिचड़ी समेत अन्य पकवान परोसे जायेंगे. कई मठों ने भी मुफ्त भोजन की व्यवस्था की है. पांच हजार से अधिक मठ पांच लाख लोगों के खाने के लिए कमर कसे बैठे हैं.

Also Read: Video: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी अयोध्या रहेगी राममय, सांस्कृति विभाग कर रहा तैयारी
Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 12

दलपूजा के लिए बनीं तीन टीमें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद होनेवाले दलपूजा के लिए आचार्यों की तीन टीमें बनायी गयी हैं. पहले दल का नेतृत्व स्वामी गोविंद देव गिरि करेंगे. दूसरे दल का नेतृत्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे, जो कि कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य हैं. वहीं, तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रखे गये हैं.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 13

सोने से मढ़ा जा रहा प्रभु श्रीराम का सिंहासन: प्रभु रामलला के विग्रह के लिए बनाये गये सिंहासन को सोने से मढा जा रहा है. तीन फीट ऊंचा और आठ फीट चौड़ा यह सिंहासन मकराना संगमरमर से बना है. इस पर सोने की परत चढ़ाने के लिए विशेष तकनीक से तांबे का मूल ढांचा तैयार किया गया है.

Also Read: PM Modi in Ayodhya LIVE: स्वागत के लिए सज गई अवध नगरी, पीएम मोदी के लिए रास्तों को फूलों से सजाया गया
Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 24 दिन शेष: आइने में छवि निहारेंगे रामलला, मोदी लगायेंगे काजल, जानें क्या है तैयारी 14

ये भी जानें

-उद्घाटन के लिए तैयार महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्याधाम

-एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से बेंगलुरु, कोलकाता के बीच सीधी उड़ानें शुरू करेगी

-02 लाख लोग आज बनेंगे भगवान राम की नगरी के विकास के साक्षी

-40 मंचों पर 1400 लोक कलाकार देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

-शंख वादन, डमरू वादन, बम रसिया, मयूर नृत्य, अवधी, वनटांगिया व फरुवाही समेत अनेक संस्कृतियों की प्रस्तुति, राई लोक नृत्य, बीन नृत्य, बहरूपिया, चकरी नृत्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें