प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस खबर के इतर कांग्रेस के सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटेफार्म एक्स पर एक रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर की और केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उनके इस पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
‘गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया,
किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी,
प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए,
निजीकरण के द्वार खोल दिये गएजनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था?
भारत… pic.twitter.com/avjCFQ731U
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2023
क्या कहा पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने
सोशल मीडिया प्लेटेफार्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा कि ‘गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी, प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था? भारत की जनता को क्या चाहिए? सस्ता गैस सिलेंडर एवं सुलभ रेल यात्रा? या ‘शहंशाह के बुत’ के साथ तस्वीर? आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया हो. इससे पहले भी कई मुद्दों को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर चुके हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कर रही है बीजेपी पर प्रहार
अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने रेलवे किराये और रसोई गैस की कीमत को लेकर मोदी सरकार को घेरा है.