16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू अध्यक्ष बनने के बाद अब नीतीश कुमार की क्या है तैयारी? JDU की बैठक से I-N-D-I-A के लिए भी निकला संदेश

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को जदयू ने पार्टी का राष्ट्रीय बनाया है. नीतीश कुमार ने जदयू की बैठक के बाद यह साफ कर दिया है कि वो आगे किस तैयारी में जुटेंगे. नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर जानिए क्या कहा..

जदयू संगठन में बड़ा फेरबदल शुक्रवार को किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया जिससे सर्वसम्मत से स्वीकार कर लिया गया और एकबार फिर से नीतीश कुमार जदयू के अध्यक्ष बन गए. शुक्रवार को नयी दिल्ली की कंस्टीच्यूशन क्लब में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह सब हुआ. नीतीश कुमार तीसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले संगठन में यह फेरबदल एक बड़ा संकेत भी देता है. वहीं नीतीश कुमार अब आगे किस तैयारी में जुटेंगे, इसकी भी जानकारी सामने आ गयी है.

नीतीश कुमार की पहल पर बना I-N-D-I-A 

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ और जदयू ने खुद को एनडीए से अलग कर लिया. दूसरी बार सूबे में महागठबंधन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बने. वहीं भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहीम शुरू कर दी. विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का दौर शुरू हुआ और वोटों के बिखराव को रोककर भाजपा को केंद्र की गद्दी से दूर करने की तैयारी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया. विपक्षी दलों का एक गठबंधन तैयार हुआ जिसे I-N-D-I-A नाम दिया गया. इस गठबंधन की चार बैठक हो चुकी है और अब प्रदेशों में सीट शेयरिंग पर मंथन शुरू हो गया है.

ललन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा?

ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की वजह भी बतायी और बोले कि उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ना है और ऐसे में वे संगठन को अधिक समय नहीं दे पायेंगे. ऐसे में उन्होंने प्रस्ताव दिया कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से उन्हें मुक्त करे और संगठन की कमान पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार संभाले. दिल्ली में जदयू की बैठक हुई तो नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ राज्यों में सीटों के तालमेल, उम्मीदवारों के चयन एवं अन्य सभी सांगठनिक एवं नीतिगत मामलों में निर्णय के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत कर दिया गया. अब नयी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर नीतीश कुमार सभी राज्यों के जदयू प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ आज करेंगे बात, पढ़िए CM ने किसे कहा बिहार संभालिये, मैं …

नीतीश कुमार ने बतायी अपनी तैयारी..

तीसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार ने अपने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया तो आगे की पूरी तैयारी के बारे में भी इशारा दे गए. नीतीश कुमार ने कहा कि वे सरकार के साथ संगठन के भी सभी काम देखेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि वो अलग-अलग राज्यों का दौरा करेंगे और इंडिया गठबंधन को मजबूती देंगे. उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों का कार्यक्रम बहुत जल्द तय कर लिया जाएगा और नीतीश कुमार वहां जायेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के मंत्रियों की तारीफ की और उन्हें कहा कि आप बिहार देखें. अब हम ज्यादा ध्यान देश के लिए देंगे.

सीट बंटवारे को लेकर जदयू का संदेश.. 

नीतीश कुमार अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर देशभर में अपनी सक्रियता बढ़ाऐंगे. जदयू की बैठक में जातीय सर्वे का भी जिक्र हुआ और फिर एकबार इसे लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा बनाकर सामने रखने की बात कही गयी. वहीं सीट बंटवारे को लेकर जदयू ने ‘इंडिया’ गठबंधन के ‘बड़े दलों’ से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘बड़ा दिल’ दिखाएं ताकि जीत सुनिश्चित हो. बता दें कि दिल्ली में जदयू की बैठक शुरू होने के पहले पार्टी के कद्दावर नेता सह प्रवक्ता केसी त्यागी ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा था कि जदयू अब अन्य राज्यों में भी सीटों की मांग करेगी. इसकी रणनीति बैठक में तय होगी.

कांग्रेस से क्या है नीतीश कुमार की उम्मीद?

इधर कांग्रेस को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को बढ़िया तरीके से काम करना चाहिए, हमने उनको बढ़िया तरीके से काम करने के लिए कहा है. जदयू ने नीतीश कुमार को पार्टी की कमान दी और नीतीश कुमार ने अब साफ कर दिया है कि वो भाजपा के खिलाफ अपना अभियान तेज करेंगे. बिहार से बाहर देश के अन्य हिस्सों में जाकर इंडिया गठबंधन को मजबूती देंगे. बता दें कि बिहार में 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन को फॉर्मूला तय करना है. सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें