22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Verna के चलते होंडा की ये कार हो गई बंद! जानें कैसी है खासियत

हुंडई वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस प्रति 253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है.

Hyundai Verna: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार है वरना. जब यह बाजार में आई, तो पूरे धूमधाम से आई. साल 2023 के फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने इस कार पर भारी डिस्काउंट दिया. दिसंबर में भी ईयर एंड ऑफर के तहत ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट दी गई. जब हुंडई वरना बाजार में आई, सब-कॉम्पैक्ट सेडार सेगमेंट में कई कारों की डिमांड में भारी गिरावट आई. बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा सिटी और होंडा जैज रहा है. हुंडई कार की बढ़ती डिमांड का ही नतीजा रहा कि होंडा इंडिया ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार होंडा सिटी की बिक्री बंद करने का फैसला किया है. लेकिन, कंपनी अब अपने इस मॉडल को नए हाइब्रिड अवतार में लाने जा रही है. खैर, होंडा सिटी की हाइब्रिड कार के बारे में तो बाद में जानेंगे, पहले हुंडई कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

हुंडई वरना की कीमत

भारत के एक्स-शोरूम में सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार हुंडई वरना की कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.38 लाख रुपये तक जाती है. सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार वरना में सात मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड, एटलास व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टेर्री नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलास व्हाइट शेड और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शेड शामिल हैं. इस कार में 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

हुंडई वरना में इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस प्रति 253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं.

हुंडई वरना में फीचर्स

इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Also Read: ये महिंद्रा Thar 5 door का डैशबोर्ड है या फाइटर जेट का इंजन! ऑफ-रोड कारों की अब उड़ेगी नींद

हुंडई वरना सेफ्टी फीचर

इसके साथ ही, अगर पैसेंजरों की सुरक्षा की बात करें, तो इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं. नई वरना में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: 2023 के साथ ही इन 8 कारों ने भी कह दिया अलविदा! अब नए अवतार में मचाएंगी धमाल

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि हुंडई की सेडान कार वरना 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है. इस साल अक्टूबर में हुंडई वरना सेडान को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई थी. कंपनी ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में अच्छी रेटिंग हासिल की थी. हालांकि कार के फ्रंट बॉडी शेल को भार सहने में सक्षम नहीं पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें