28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल के 10 अधिकारी व 13 कर्मी हुए रिटायर्ड, दी गई विदाई

बीसीसीएल से दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले 10 अधिकारी व कोयला भवन के 13 कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को कोयला नगर स्थित जुबली हाल में समारोह का आयोजन किया गया.

बीसीसीएल से दिसंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले 10 अधिकारी व कोयला भवन के 13 कर्मचारियों के सम्मान में शनिवार को कोयला नगर स्थित जुबली हाल में समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैय्या ने की. सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारियों व कर्मियों को निदेशक कार्मिक ने शॉल, श्रीफल, उपहार तथा स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया. उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के लिए जल्द ही अतिथि गृह का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का भरोसा दिलाया. मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विद्युत साहा, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) डॉ एस त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण के अलावा कोयला भवन के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

ये अधिकारी व कर्मी हुए रिटायर्ड

दिसंबर माह में बीसीसीएल से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों में मुख्य प्रबंधक (एमएम) आरके सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) राधेश्याम सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) स्नेहाशीष मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमी टोप्पो, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके शर्मा, वरीय प्रबंधक (खनन) सुब्रोतो मंडल, प्रबंधक (कार्मिक) अमरनाथ पांडे, सहायक प्रबंधक (सर्वेक्षण) विजय कुमार व अभियंता (विद्युत व यांत्रिक) रवींद्र कुमार आदि शामिल हैं. जबकि कोयला भवन से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों में जयंत कुमार मुखर्जी, राजेश प्रसाद महतो, बिनोद कुमार कर्ण, सुमन कुमार मिश्रा, आशिष कुमार साव, उमेश प्रताप सिंह, रामखेलावन शर्मा, बिनोद कुमार सिंह, जेठु रवानी, पंचानंद रवानी, देवेंद्रनाथ महतो, दिनेश चौहान व दशरथ कुम्हार आदि शामिल है.

सेंट्रल अस्पताल से डॉ पूनम कुमारी व चार कर्मी रिटायर्ड

बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल से दिसंबर माह में डॉ पूनम कुमारी व चार कर्मी रिटायर्ड हुए हैं, जिन्हें सीएमएस डॉ आरके ठाकुर व सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन ने विदाई दी है. रिटायर्ड होने वाले कर्मियों में सिस्टर इंचार्ज माधुरी गुप्ता व अर्पणा चक्रवर्ती, क्लर्क अखिलेश कुमार तिवारी व आया उषा देवी आदि शामिल हैं.

Also Read: धनबाद : 40 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट की फाइल कैबिनेट पहुंची, आठ लेन का काम पूरा होने की बढ़ी उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें