रांची : रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण को लेकर शनिवार को किशोरी यादव चौक होते हुए जाकिर हुसैन पार्क तक वाहनों का परिचालन बंद रहा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट किया था. इस कारण दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर, जाम से राहत दिलाने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया था. इसके बावजूद जाम लग रहा था. ज्ञात हो कि 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट किया गया है.
रांची शहर के आमलोगों को रूट डायवर्ट के कारण परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अपील की है कि रातू रोड से आनेवाले वाहन चालक अपने वाहन को दुर्गा मंदिर से मोड़ कर सूचना भवन चौक तक आ सकते हैं. वहीं, कांके रोड से आनेवाले ऑटो व ई-रिक्शा सूचना भवन चौक से बायें मुड़ कर जाकिर हुसैन पार्क होते हुए रातू रोड चौक जा सकते हैं. वहीं, रेडियम रोड से आनेवाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक आकर पिस्का मोड़ व हरमू रोड की ओर आ जा सकते हैं.
Also Read: रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण की वजह से एक माह तक रांची के इन इलाकों का रूट डायवर्ट
कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय में पांच करोड़ से पलाश मार्ट का निर्माण होगा. ग्रामीण विकास विभाग इसका निर्माण करायेगा. इसमें जेएसएलपीएस के सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पाद रखे जायेंगे. पलाश मार्ट के माध्यम से आजीविका मिशन से जुड़ीं महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हो सकेगी. अभी सचिवालय के साथ ही इटकी रोड, हेहल स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में पलाश मार्ट खोला गया है. यह प्रयास किया जा रहा है कि हर प्रखंड में पलाश मार्ट खोला जाये. सखी मंडल की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से पलाश मार्ट स्थापित किये जा रहे हैं.