14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pisces Yearly Horoscope 2024: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024? जानें अपना वार्षिक राशिफल

Pisces Yearly Horoscope 2024: मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छी संभावनाएं लेकर आने वाला है. आपकी राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से ही आपके दूसरे भाव में रहेंगे और आपके धन और आपके कुटुंब की रक्षा करेंगे.

Pisces Yearly Horoscope 2024 (मीन राशि 20 फरवरी से 20 मार्च)

मीन राशि में के जातक पूरे राशि चक्र में सबसे सहज होते हैं. ये अपनी भावनाओं को बेहतर व्यक्त कर पाते हैं. दयालु और धर्मार्थ होने के कारण मीन जातक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदर्शन कर सकते हैं. ये स्पष्टवादी होते हैं.

मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छी संभावनाएं लेकर आने वाला है. आपकी राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से ही आपके दूसरे भाव में रहेंगे और आपके धन और आपके कुटुंब की रक्षा करेंगे. आपकी वाणी में प्रखरता आयेगी, जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे. बृहस्पति महाराज 1 मई को तीसरे भाव में चले जायेंगे, जिससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक संबंधों में सुधार का योग बनेगा. भाग्य की वृद्धि होगी. धर्म-कर्म के मामलों में मन लगेगा. शनि महाराज पूरे वर्ष द्वादश भाव में बने रहने से आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि कोई न कोई खर्च पूरे वर्ष लगा रहने वाला है.

शनि देव इस पूरे वर्ष आपको मिश्रित परिणाम देने वाले हैं. आपको विदेशी कंपनी में नौकरी मिल सकती है. हालांकि शनि के कारण आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. अत: इस साल आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. किसी को अधिक धन उधार देने से बचिए.

ग्रहों के राजा सूर्य 14 अप्रैल को अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस योग के कारण प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे हैं. इस समय अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो निर्णय सही रहेगा. आपके शत्रु इस अवधि में कमजोर पड़ सकते हैं. हालांकि अपच और किडनी से जुड़ी बीमारी से आपका सामना करना पड़ सकता है.

सबसे शुभ ग्रह बृहस्पति 1 मई को आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे और बाकी पूरे वर्ष यही रहेंगे. गुरु का राशि परिवर्तन आपके जीवन में अच्छे बदलाव लेकर आयेगा. सप्तम में विराजमान केतु पर गुरु की दृष्टि से वैवाहिक जीवन में भी शांति होगी. अगर आप किसी मित्र के साथ साझेदारी में कोई काम करना चाह रहे हैं, तो वो साल के मध्य के बाद कर सकते हैं. यहां विराजमान गुरु शिक्षक वर्ग को प्रसिद्दि देने का काम करने वाले हैं.

मई के महीने के बाद आपके भाग्य की वृद्धि होगी और आपकी धर्म में रुचि बढ़ सकती है. ग्रहों के सेनापति मंगल 15 मार्च को द्वादश भाव में मंगल से युति करने वाले हैं और 23 अप्रैल तक उनकी युति शनि के साथ होगी. इस समय कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको परेशानी होगी. मशीन और ज़मींन के काम से जुड़े लोगों को घाटा देखना पड़ सकता है. रक्त विकार से जुडी कोई बीमारी अचानक से आपके सामने आ सकती है. विद्यार्थियों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. समस्याओं के बावजूद आप पढ़ाई पर ध्यान देकर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे. पारिवारिक जीवन में कुछ चुनौतियां रहने वाली हैं, इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

मायावी ग्रह राहु का गोचर लग्न से होगा. पूरे वर्ष राहु का गोचर इसी भाव में होगा. परिवार के व्यवसाय में फायदा होने की उम्मीद है. राहु का यह गोचर आपको जन्मस्थान पर अच्छी सफलता देने की ताकत रखता है. आपको शेयर मार्केट और भूमि के निवेश में फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि आपके वैवाहिक जीवन के लिए राहु का गोचर समस्या खड़ी कर सकता है. फैशन, सिनेमा और ग्लेमर जगत से जुड़ी महिलाओं को यह अवधि बेहद फायदा देने वाली है.

प्रेम संबंध के लिहाज से यह साल थोड़ा कठिन हो सकता है. इस पूरे वर्ष राहु की दृष्टि आपके पंचम भाव पर जा रही है जो कि आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा कर सकती है. इस साल आपको अपने प्रेमी की ओर से धोखा भी प्राप्त हो सकता है. वहीं विवाहित जातक के रिश्ते तलाक तक पहुंच सकते हैं. यानी रिश्तों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. विवेक से काम लेना होगा.

स्वास्थ्य की दृष्टि से भी केतु का यह गोचर अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस साल आपको अपने मित्रों से बेहद सावधान रहकर चलना होगा.

शुभ रंग : आसमानी

शुभ अंक : 05

शुभ दिन : रविवार

अमृतसिद्धि मंत्र :ॐ ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:।विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि।।

उपाय : शनिवार के दिन सुबह-सुबह पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाएं और शाम के समय चौमुखी दीपक जलाएं. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करें और संभव हो तो चोला चढ़ाएं.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें