Bhagalpur Train Coach Accident: बिहार के भागलपुर में रविवार को ट्रेन की एक बोगी सड़क पर जब लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए. 18 चक्का वाले ट्रक लॉरी पर ट्रेन की यह बोगी लोड थी. इसे भागलपुर जंक्शन परिसर ले जाया जा रहा था.
Bhagalpur Train Coach Accident: भागलपुर जंक्शन के ठीक सामने बड़ा कांड हो गया. ट्रक लोहिया पुल यानी उल्टा पुल पर अनियंत्रित हो गयी और ट्रेन की बोगी ट्रक से लटकने लगी. ट्रक का संतुलन बिगड़ा तो लोहिया पुल की रेलिंग तोड़ती हुई लॉरी वहीं रूक गयी.
Bhagalpur Train Coach Accident: वहीं बीच सड़क पर इस हादसे को देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. दरअसल जहां ये दुर्घटना हुई वह बाजार का इलाका है. स्टेशन गेट के सामने ही यह घटना घटी. पुलिस ने फौरन बैरिकेडिंग की.
Also Read: VIDEO: बिहार के भागलपुर में ट्रक पर ट्रेन की बोगी देखिए, बीच सड़क पर हो गया बड़ा कांड…Bhagalpur Train Coach Accident: भागलपुर के लोहिया पुल पर रविवार को ये नजारा देख सभी हैरान थे. ट्रक पर ट्रेन की बोगी लटक रही थी. वहीं पुलिस ने लोगों को उस जगह पर आने से फौरन रोका. गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा टल गया.
Bhagalpur Train Coach Accident: दरअसल, भागलपुर जंक्शन परिसर में एक रेल रेस्टोरेंट बनाने की योजना है. इसका काम एक एजेंसी को दिया गया है. इसी सिलसिले में यार्ड में पड़ी इस बोगी को ट्रक लॉरी पर लादकर स्टेशन परिसर लाया जा रहा था.
Bhagalpur Train Coach Accident: स्टेशन परिसर में बने इसी जगह पर रेल रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी चल रही है. जो बोगी लायी जा रही थी उसे इसी जगह पर रखना था. लेकिन एक लापरवाही भरे फैसले ने इस घटना को अंजाम दिलवा दिया.
Also Read: PHOTOS: भागलपुर में ट्रक पर लोड ट्रेन की बोगी देख दंग रह गए लोग, देखिए बीच सड़क पर कैसे हो गया बड़ा कांड..Bhagalpur Train Coach Accident: तीन क्रेन को मौके पर बुलाया गया. बीच सड़क पर पलटे ट्रेन की बोगी को उठाने का प्रयास शुरू किया गया. इस दौरान लंबे समय तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही.
Bhagalpur Train Coach Accident: मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कहा रेलवे परिसर में रेल रेस्टोरेंट बनेगा इसके लिए जिस एजेंसी को यह काम दिया गया था. एजेंसी द्वारा रेलवे बोगी को लाया जा रहा था. उन्होंने इसे सड़क हादसा बताया.
Bhagalpur Train Coach Accident: रविवार की सुबह यह घटना घटी. वहीं 10 बजे के बाद क्रेन मंगाने का सिलसिला शुरू हुआ. ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने कहा कि सुकून की बात यह है कि कोई हादसा नहीं हुआ. न्यू ईयर के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आएंगे.